उत्तराखण्ड

गौला नदी के खनन व्यवसाईयों ने विधायक बंशीधर भगत के द्वारा की इन अधिकारियों से वार्ता………… यह निकला नतीजा……………

लालकुआं। कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत से गौला नदी में खनन की प्रक्रिया विधिवत शुरू करने की मांग को लेकर डंपर एशोसिएशन के तत्वावधान में खनन व्यवसाययों ने भेंट की। इस दौरान विधायक बंशीधर भगत ने जिलाधिकारी नैनीताल से वार्ता करते हुए खनन व्यवसाईयों की समस्याओं को भी समझने का आवाहन किया, खनन व्यवसायियों ने बताया कि जैसे ही कांटे की व्यवस्था एवं अन्य मामलों का निर्धारण हो जाएगा वह तुरंत ही विधिवत अपनी गाड़ियां गौला नदी में प्रवेश करा देंगे। क्योंकि वर्तमान में दिसंबर माह का अंतिम सप्ताह चल रहा है, और इस माह नदी में गाड़ी चला कर बेवजह एक महीने का भारी भरकम टैक्स देय होगा, उन्होंने गाड़ियों की फिटनेस तथा निजीकरण मामले में भी जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया।
इस दौरान उन्होंने सचिव खनन बृजेश सन्त
से बात कर समस्या का समाधान करने का आह्वान किया। दोनों अधिकारियों से वार्ता करने के बाद जिलाधिकारी वंदना ने विधायक बंशीधर भगत को अस्वस्थ किया कि खनन व्यवसाययों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा इस अवसर पर डंपर संगठन के इंदर सिंह बेस्ट हरीश भट्ट रविंद्र जग्गी और कमल तिवारी सहित कई पदाधिकारी शामिल थे।
फोटो परिचय- गौला खनन को लेकर विधायक बंशीधर भगत से वार्ता करते खनन व्यवसायी

To Top