उत्तराखण्ड

देवभूमि उत्तराखंड में अपराधिक तत्वों का तेजी से बढ़ रहा प्रकोप……………हल्द्वानी समेत इन दो महिलाओं से इस तरह लूटी चैन……………. फायर भी किया………….. देखें वीडियो………………

हल्द्वानी। शहर में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। इस कारण चोरी, छिनैती जैसी घटनाएं तेजी से बढ़ने लगी हैं। पहले ये घटनाएं रात में होती थीं, मगर अब दिन में ही वारदात कर बदमाश पुलिस के सामने चुनौती पेश करने लगे हैं। मंगलवार सुबह भी ऐसी ही घटना हुई, जब मुखानी थानाक्षेत्र में बाइक सवार उचक्के राह चलती एक वृद्धा के गले से सोने की चेन झपटकर फरार हो गए।
लोहरियासाल तल्ला कालिका कालोनी प्रथम निवासी करम सिंह बगड़वाल ने पुलिस को बताया कि उनकी 63 वर्षीय बहन धनुली देवी विधवा है, जो वर्षों से उनके साथ रहती है। धनुली, 15 साल से ऊंचापुल स्थित एक ध्यान योग केंद्र में जाती हैं। मंगलवार सुबह घर से केंद्र के लिए निकली थी कि इसी बीच कठघरिया की ओर से आ रहे बाइक सवार उचक्कों ने उनके गले से 2.5 तोले सोने की चेन लूट ली और हल्द्वानी की ओर रफूचक्कर हो गए। मुखानी थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि इस मामले में तहरीर मिल चुकी है। सीसीटीवी के आधार पर आरोपितों की तलाश की जा रही है। शीघ्र आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  तराई पूर्वी वन प्रभाग ने की कार्रवाई:- जंगल से सागौन के पेड़ काटने वालों को आरा मशीन में जाकर वाहन और लकड़ी समेत दबोचा................ आरा मशीन के खिलाफ होगी यह कार्रवाई..................

इधर हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के अवधूत मंडल आश्रम के पास मंगलवार सुबह हुई चेन लूट की घटना का वीडियो सामने आया है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है एक बदमाश मोटरसाइकिल से उतरकर महिला के पीछे दौड़ता है और उसके गले से चेन छीन लेता है। यही नहीं महिला के बचाव में आये युवक के ऊपर भी बदमाश द्वारा फायर झोक दिया जाता है। जिसमे युवक बाल बाल बच जाता है। फायर झोक कर बदमाश मोटरसाइकिल लेकर फरार हो जाता है।मंगलवार सुबह महिला मॉर्निंग वॉक करने जा रही थी तो दो व्यक्ति बिना no की स्प्लेंडर बाइक पर उसकी चेन खींचकर भाग रहे थे वहा से गुजर रहे व्यापारी ने उनको पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने मुकेश सैनी पर फायर झोंक दिया जिसमे व्यापारी मुकेश सैनी बाल बाल बचे उसके बाद मुकेश सैनी ने उठकर फिर दौड़ते हुए उन्हें पकड़ने का प्रयास किया लेकिन बदमाश बाइक पर तमंचा लहराते हुए फरार हो गए जिसकी सूचना मुकेश सैनी द्वारा पुलिस को सूचना दी गई ।हरिद्वार के एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार का कहना है पुलिस की कई टीम में लगी हुई है जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है सीसीटीवी कैमरा सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

To Top