हल्द्वानी शहर के भोटियापड़ाव चौकी में तैनात पुलिस कांस्टेबल की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई।
चोरगलियां रोड पर सड़क दुर्घटना में एक सिपाही की मौत हो गई। बताया जा रहा था मृतक सिपाही भोटिया पड़ाव चौकी पर तैनात था।
जानकारी के अनुसार, सुबह आठ बजे अज्ञात वाहन ने चोरगलियां रोड पर सिपाही को टक्कर मार दी थी, जिससे सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम आशिक अली (40) पुत्र शाहिद अली निवासी नौशर पीलीभीत रोड खटीमा है। कांस्टेबल की मौत से जहां उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं पुलिस महात्मा में शोक की लहर व्याप्त है।