लालकुआं। पिकअप वाहन में बेसकीमती इमारती लकड़ी चोरी कर रहे तस्करों पर वन विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है, जिसके तहत प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी एवम् उप प्रभागीय वनाधिकारी गौला , वन क्षेत्राधिकारी डौली के निर्देशों के अनुपालन में वन अपराधों पर नियंत्रण हेतु दिनांक 25/01/2024 को समय लगभग 1.00 PM पर चमन नगर कोटखर्रा मोटर मार्ग मे 01वाहन पिक अप रजिस्ट्रेशन नंबर क्रमशः UK 06 CB 9018 से वन उपज सेमल 06 नग का अवैध अभिवहन करने पर डौली रेंज इमली घाट में खड़ा कर सीज कर दिया गया है।अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है ।