उत्तराखण्ड

पुलिस ने जेवरात गिरवी रखने के सनसनीखेज धोखाधड़ी मामले में लालकुआं के प्रतिष्ठित ज्वेलर्स को किया गिरफ्तार………….

लालकुआं पुलिस ने धोखाधड़ी मामले में सुनार, को किया गिरफ्तार, कोतवाली लालकुआं के प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल के निर्देश पर पुलिस टीम ने धोखाधड़ी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है, यहां कोतवाली लालकुआं में तिवारी नगर प्रथम बिंदुखत्ता निवासी महिला व अन्य गई ग्रामीणों द्वारा गत दिनांक 21 दिसंबर 2023 को तहरीर देकर सीमा देवी आदि द्वारा स्वंय व अन्य लोगो को झासे में लेकर लाखों की नगदी व जेवरातों की धोखाधड़ी करने के मामले में मुकदमा अपराध संख्या 307/23 धारा 420/406 भादवि बनाम सीमा देवी, गोविंद राम आदि पंजीकृत किया गया। मामले की विवेचना चौकी प्रभारी हल्दूचौड गौरव जोशी द्वारा की गई। मामले में नामजद अभियुक्त पवन रस्तोगी पुत्र स्वर्गीय प्रेम रस्तोगी निवासी वार्ड नंबर 6 रेलवे बाजार लालकुआँ के विरुद्ध विवेचना मे नगदी व जेवरातों की धोखाधडी के साक्ष्य प्राप्त होने के चलते विवेचक द्वारा न्यायालय से गैर जमानती वारण्ट प्राप्त किया गया। इसके बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त पवन रस्तोगी निवासी वार्ड नंबर 6 रेलवे बाजार लालकुआं को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में हल्दूचौड़ पुलिस चौकी प्रभारी गौरव जोशी और उप निरीक्षक वंदना चौहान सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे।
फोटो परिचय- पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया वारंटी

To Top