उत्तराखण्ड

चौकी बिंदुखत्ता पुलिस टीम ने भारी मात्रा में कच्ची शराब के साथ बिंदुखत्ता निवासी युवक को दबोचा……………

चौकी बिंदुखत्ता पुलिस टीम ने भारी मात्रा में कच्ची शराब के साथ बिंदुखत्ता निवासी युवक को दबोचा……………

*संक्षिप्त विवरण:-*

*श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी महोदय नैनीताल* के द्वारा जनपद नैनीताल में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों के विरुद्ध ऑपरेशन फोर्स चलाकर तत्काल आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  संदिग्ध परिस्थितियों में गौला नदी में गिर कर युवक की दर्दनाक मौत………… परिवार में मचा कोहराम……….. पुलिस जांच में जुटी…………..

*श्री हरबंश सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी* के दिशा निर्देशन,  *श्रीमती संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआं* के पर्यवेक्षण में *श्री डी0आर0 वर्मा प्रभारी निरीक्षक लालकुआं* के कुशल नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में *शांति/कानून व्यवस्था* अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम करने हेतु चैकिंग के दौरान दिनांक- 07.02.2024 को *गोपी मलिक पुत्र रंजीत मलिक निवासी वर्मा कॉलोनी 02 किमी बिंदुखत्ता कोतवाली लालकुआ उम्र 23 वर्ष को 02 किलोमीटर बिंदुखत्ता  से *54 पाउच अवैध कच्ची शराब*  के साथ गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में *धारा 60 आबकारी अधिनियम* के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में हाईवे के किनारे मदिरा सेवन करते हुए यह युवक कर रहा था गर्लफ्रेंड से बात…………… तभी घट गई यह दुर्घटना…………….. और फिर…………… देखें वीडियो……………..

*गिरफ्तारी टीम*
1- श्री गौरव जोशी चौकी प्रभारी बिन्दुखत्ता
2- कांस्टेबल श्री तरुण मेहता
3- कांस्टेबल श्री वीरेंद्र रौतेला
4- कांस्टेबल श्री दयालनाथ
5-कांस्टेबल श्री अशोक कंबोज

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता में पैरामिलिट्री कमांडो से हुई मारपीट मामले में पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज………………. घटना से संबंधित कुछ वीडियो सामने आने से मचा हड़कंप…………….. देखें वीडियो…………………..

*कोतवाली लालकुआं*

To Top