उत्तराखण्ड

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने फोन पर पुलिसकर्मी से की अभद्रता…………..…. पुलिस महकमे ने की यह कार्रवाई…………. सुने वायरल ऑडियो………….

उत्तराखंड में अजब गजब मामले देखने को मिल रहे हैं बीते रोज जब पुलिसकर्मी बार एसोसिएशन अध्यक्ष एवं काशीपुर के एडवोकेट संजय चौधरी के घर सम्मन तामील कराने पहुंचा तो वह घर पर नहीं मिले। आरोप है कि जिसके बाद अधिवक्ता संजय चौधरी के द्वारा पुलिसकर्मी को फोन कर उसके साथ गाली-गलौज व अभद्रता की गई। जिसकी ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, इस पूरे मामले में कार्यवाही करते हुए काशीपुर पुलिस ने अधिवक्ता संजय चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  चैंपियन और उमेश कुमार विवाद हुआ और गंभीर………….. एक को भेजा जेल दूसरा कोर्ट में पेश……………….. समर्थकों का यह हाल………………. देखें नया जबरदस्त वीडियो………………


इस पूरे मामले पर एसपी काशीपुर अभय प्रताप सिंह ने साफ तौर पर बताया कि कानून से ऊपर कुछ नहीं है” पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी कर रहा था, जिस तरह से एक अधिवक्ता के द्वारा उससे अभद्रता गाली-गलौज की गई है। मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए अधिवक्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है।

To Top