उत्तराखण्ड

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल हल्दूचौड़ के चुनाव कार्यक्रम हुए घोषित:- इस दिन होगा मतदान और मतगणना………… पढ़ें विस्तृत चुनाव अपडेट…………..

लालकुआं। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल हल्दूचौड़ के चुनाव 29 जून को आयोजित किए जाएंगे, इसके लिए क्षेत्र के तमाम व्यापारियों से प्रतिभाग करने का मुख्य चुनाव अधिकारी एवं चुनाव प्रभारी द्वारा आह्वान किया गया।


हल्दूचौड़ में पत्रकारों से वार्ता करते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी संदीप पांडे ने बताया कि हल्दूचौड़ क्षेत्र में आगामी 21 जून से चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी, जिसमें कुल आठ पदों के लिए चुनाव कराए जाएंगे, इसमें आगामी 21 जून को मतदाता सूची का प्रकाशन, 22 जून को आपत्ति दर्ज करने एवं निस्तारण, 23 जून को फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन एवं नामांकन फार्म विक्रय, 24 जून को नामांकन जमा एवं जांच करने की तिथि तथा फाइनल प्रत्याशी लिस्ट साथी 29 जून को मतदान एवं मतगणना की जाएगी।
उक्त वार्ता के दौरान मुख्य चुनाव अधिकारी संदीप पाण्डे, सह चुनाव प्रभारी संजय दुम्का एव त्रिलोचन पाठक शामिल थे। इस अवसर पर मुख्य चुनाव अधिकारी संदीप पाण्डे ने व्यापारियों से आग्रह किया कि देश के सबसे बड़े व्यापारी संगठन से जुड़ने के लिए प्रांतीय उद्योग व्यापार की चुनाव प्रक्रिया में प्रतिभाग करें।
फोटो परिचय- प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल हल्दूचौड़ के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते चुनाव अधिकारी

To Top