उत्तराखण्ड

कच्ची शराब के पाउच घर-घर ले जाकर कर रहा था होम डिलीवरी………… पुलिस ने लालकुआं निवासी इस युवक को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार……………..

लालकुआं। अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध अभियान प्रचलित है । जिसकी रोकथाम हेतु लालकुआं पुलिस द्वारा निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं । आज दिनांक को श्री डी0आर0वर्मा प्रभारी निरीक्षक महोदय कोतवाली लालकुआं के नेतृत्व में अधीनस्थ पुलिस बल को ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर अलग-अलग टीम का गठन किया गया जिसमें क्रमशः प्रथम टीम द्वारा अभियुक्त अजय कुमार उर्फ अजय नाथ पुत्र पप्पू सिंह निवासी बजरी कम्पनी लालकुआं उम्र-19 वर्ष को कुल 32 पाउच कच्ची शराब व दित्तीय टीम द्वारा अभियुक्त रविन्द्र विष्ट उर्फ गोल्डी पुत्र राजन सिंह विष्ट निवासी बंगाली कालौनी लालकुआं उम्र- 23 वर्ष को 22 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर जुर्म आबकारी अधिनियम क्रमशः मुकदमा FIR N0- 274/23 धारा 60 आबकारी अधि0 अजय उपरोक्त व मु0एफआईआर नं0 275/23 धारा 60 आबकारी अधि0 बनाम रविन्द्र सिंह विष्ट उपरोक्त पंजीकृत कराया गया है पुलिस टीम कोतवाली लालकुआं
प्रथम टीम
कानि0 802 आनन्द पुरी
कानि0 902 चन्द्र शेखर
दित्तीय टीम
कानि0 443 कमल विष्ट
म0कानि0 174 माया विष्ट
म0कानि0 779 भारती पन्त

To Top