उत्तराखण्ड

लालकुआं जीआईसी पहुंचे सेंटा क्लॉज़…………. बच्चों को दे गए एक लाख की सौगात………….. भावुक हुई छात्राएं ……………

लालकुआं। छात्र छात्राओं को केवल स्कूली शिक्षा पर ही निर्भर रहने के बजाय जीवन के दूसरे क्षेत्रो तथा इनोवेशन पर भी ध्यान देना चाहिये ताकि वे तेजी से प्रतिस्पर्द्धा करते हुए अपने लिए सम्मानजनक स्थान बना सके।
यह बात यहां राजकीय इंटर कॉलेज लालकुआं में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए दुनिया की अग्रणीय कॉरपोरेट कंपनियों को वित्तीय परामर्श देने और परिसंपत्ति प्रबंधन सम्बंधी सेवाएं प्रदान करने वाली लंदन स्थित कंपनी ऐलारा कैपिटल पीएलसी के फाउन्डर और सीईओ राज भट्ट ने कही।
उन्होंने कहा कि भारत में सामान्यतः छात्र और उनके अभिभावक केवल नौकरी दिलाने वाली पढ़ाई पर अपना ध्यान केन्द्रित किये रहते हैं, जबकि अमेरिका, यूरोप आदि के विकसित देशों में बच्चों को शुरुआत से ही इनोवेशन तथा व्यावसायिक गतिविधियों की ओर प्रेरित किया जाता है। यही कारण है कि उन देशों ने विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में तरक्की की है। चीन ने भी कुछ दशक पहले इस ओर कदम बढ़ा लिये थे जिसके परिणाम आज दुनिया के सामने हैं। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के जरूरतमंद एवं मेधावी 9 छात्र-छात्राओं को लगभग 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। इसके अलावा आगामी वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले स्कूल के 10 छात्र-छात्राओं को आगे की इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए देहरादून के प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ाई करने का उन्होंने आश्वासन दिया। इसके अलावा भारतीय सेना में भाग्य आजमाने वाले बच्चों को भी उचित प्रशिक्षण देने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं कुमाऊं स्टोन क्रेशर एशोसिएशन के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत बौद्धिक प्रमुख नरेंद्र, राकेश जोशी, विद्यालय के प्रधानाचार्य हेमचंद्र जोशी, श्री कृष्ण उप्रेती, डॉ जेपी मुरारी, सुनीता जोशी, कुमकुम गंगवार, अविनाश सिंह, सतीश चंद्र शौकिया और गीता टम्टा सहित भारी संख्या में अध्यापक अध्यापिकाएं एवं बच्चे मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता मीनाक्षी जोशी ने किया.
फ़ोटो परिचय- जीआईसी लालकुआं की छात्रा की आर्थिक मदद का चेक प्रदान करते राज भट्ट व अन्य।

To Top