लालकुआं। क्षेत्र में निवास करने वाले एवं हरिद्वार में पुरोहित के रूप में लंबे समय से सेवा दे रहे पंकज रूवाली का बीती शाम हरिद्वार में हृदय गति रुकने से निधन हो गया, आनन-फानन में परिजन उन्हें चिकित्सालय ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताते चलें कि स्व0 पंकज रूवाली उम्र लगभग 45 वर्ष हरिद्वार में पुरोहित थे जबकि उनका परिवार यहां, लालकुआं के बिंदुखत्ता स्थित ग्राम इंदिरा नगर प्रथम गब्दा में निवासरत है। उनका एक बड़ा बेटा पवन देहरादून में अध्यनरत है, जबकि छोटी बेटी और एक छोटा बेटा बिंदुखत्ता में ही एक विद्यालय में पढ़ाई करते हैं। स्व रूवाली अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनका शव जैसे ही बिन्दुखत्ता लाया गया वैसे ही परिजनों में चीख पुकार मच गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। उनकी पत्नी ये खबर सुनकर कई बार बेहोश हो गईं, जिन्हें बमुश्किल संभाला गया। इधर सगे संबंधियों और परिवारजनों के घर पहुंचने के बाद आज प्रातः ही उन्हें रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट ले जाया गया, जहां उनके बड़े बेटे पवन और छोटे बेटे तेजस ने उन्हें मुखाग्नि दी। उनके निधन पर चित्र के गणमान्य लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।