उत्तराखण्ड

एसएसपी नैनीताल ने जनपद के इन पत्रकारों और पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित………………..

हल्द्वानी। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने अल्पसंख्यक आयोग उत्तराखंड द्वारा सम्मानित किए गए 24 पुलिस कर्मियों और 04 पत्रकारों को प्रदान किए स्मृति चिन्ह एवं शॉल ओढ़ाए गए।

उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग देहरादून द्वारा अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल समेत नैनीताल पुलिस के 24 पुलिस अधिकारी/कर्मियों एवम् 04 पत्रकारों को अपराध के खुलासे और सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित करने हेतु प्रशस्ति पत्र और शॉल प्रदान किए गए हैं।

जिन्हें आज एस०एस०पी० नैनीताल द्वारा हल्द्वानी कोतवाली मीटिंग हॉल में सम्मानित किया गया।

➡️ हल्द्वानी के मंडी क्षेत्र में घटित अंकित हत्याकांड से सम्बंधित FIR NO 369/2023, धारा 302/34/120 B भादवि0 के खुलासे में सराहनीय कार्य करने के लिये निम्न पुलिस अधिकारी/ कर्मियों को सम्मानित किया गया:–

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता में पैरामिलिट्री कमांडो से हुई मारपीट मामले में पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज………………. घटना से संबंधित कुछ वीडियो सामने आने से मचा हड़कंप…………….. देखें वीडियो…………………..

▪️श्री हरबंस सिंह, एस०पी० सिटी हल्द्वानी।
▪️श्री भूपेंद्र सिंह धौनी, सीओ हल्द्वानी।
▪️श्री हरेंद्र चौधरी, तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी( प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ)।
▪️श्री विजय मेहता, प्रभारी चौकी मंडी हल्द्वानी।
▪️श्री जगदीप नेगी, थानाध्यक्ष भीमताल ।
▪️श्रीमती कुमकुम धानिक चौकी प्रभारी भोटिया पडाव हल्द्वानी।
▪️उ०नि० बबीता कोतवाली हल्द्वानी।
▪️हे०कानि० इसरार नबी सीसीटीवी तकनीकी टीम।
▪️कानि० घनश्याम रौतेला कोतवाली हल्द्वानी।
▪️कानि० चंदन नेगी थाना मुखानी।
▪️कानि० अरुण राठौर, पुलिस चौकी मंडी हल्द्वानी।
▪️कानि० बंशीधर जोशी, कोतवाली हल्द्वानी।
▪️कानि० ममता कम्बोज बहुद्देशीय भवन हल्द्वानी।
▪️उ०नि० राजवीर सिंह नेगी, प्रभारी चौकी गर्जिया ।
▪️हे०कानि० कुंदन कुटियाल, थाना मल्लीताल।
▪️हे०कानि० त्रिलोक रौतेला, कोतवाली लालकुंआ।
▪️कानि० दिनेश नगरकोटी मो०एप बहुउद्देशीय भवन ।
▪️कानि० अनिल गिरि कोतवाल हल्द्वानी।
▪️कानि० भानुप्रताप, कोतवली भवाली।
▪️कानि० अशोक रावत थाना काठगोदाम ।

यह भी पढ़ें 👉  संदिग्ध परिस्थितियों में गौला नदी में गिर कर युवक की दर्दनाक मौत………… परिवार में मचा कोहराम……….. पुलिस जांच में जुटी…………..

➡️ इसके अतिरिक्त नैनीताल पुलिस से सराहनीय कार्य के लिये व घटित अपराधों के तुरंत खुलासे के लिये आयोग द्वारा निम्न अधिकारियों को सम्मानित किया गया है:–

▪️श्री नितिन लोहनी, सीओ/ऑप्स जनपद नैनीताल।
▪️ श्री नीरज भाकुनी, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा।
▪️श्री नंदन रावत, थानाध्यक्ष कालाढूंगी।
▪️ श्री प्रमोद पाठक, थानाध्यक्ष मुखानी।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने जिले की पुलिसिंग को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए किए ताबड़तोड़ स्थानांतरण............... लालकुआं कोतवाल हुए लाइन हांजिर............ इन्हें बनाया हल्द्वानी और लालकुआं का प्रभारी निरीक्षक.............

➡️ जिला नैनीताल में पत्रकारिता के क्षेत्र से 04 लोगों को सराहनीय कार्य के लिये सम्मानित किया गया है:–

▪️श्री जहाँगीर राजू, दैनिक हिन्दूस्तान समाचार पत्र।
▪️श्री खालिद, दैनिक हिन्दूस्तान छायाकार।
▪️श्री बिजेंद्र श्रीवास्तव, दैनिक अमर उजाला।
▪️श्री नाजिम मिकरानी, दैनिक अमर उजाला।

एस०एस०पी० नैनीताल द्वारा सभी सम्मानित पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को बधाई दी गई और भविष्य में भी इसी तरह मेहनत और लगन से कार्य करते हुए प्रभावी पुलिसिंग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

मीडिया सैल हल्द्वानी,
जनपद नैनीताल।

To Top