उत्तराखण्ड

मामूली सी बात में हुए विवाद के बाद तीन युवकों ने रेस्टोरेंट संचालक को मारा चाकू…………. हालत गंभीर……………. पुलिस जांच में जुटी……………

हल्द्वानी में अपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है यहां एक बार फिर से चाकूबाजी का मामला सामने आया है, इस बार काठगोदाम में शिक्षा विभाग के कर्मचारी को चाकू मार कर घायल कर दिया गया है, और उसका इलाज सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में चल रहा है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है, काठगोदाम के रहने वाले विक्रम सिंह ओखलकांडा में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर हैं।
काठगोदाम न्यू टैक्सी स्टैंड के पास उनकी पत्नी खाने के एक होटल को चलाती हैं, देर रात तीन युवक शराब की बोतल लेकर उनकी दुकान पर आए और खाने का आर्डर दिया, साथ ही शराब पीने की जिद्द की, ऐसे में विक्रम ने जब युवकों को शराब पीने से मना किया, तो विवाद बढ़ गया और युवक विक्रम के साथ धक्का मुक्की और बदतमीजी करने लगे,
फिर चाकू से हमला कर दिया, जिसके बाद वह फरार हो गए, स्थानीय लोगों की मदद से विक्रम को सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है, थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने कहा कि घायल का उपचार सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में चल रहा है। साथ ही आसपास सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है और जल्दी चाकू मारने वाले युवकों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।

To Top