उत्तराखण्ड

हल्द्वानी में दीपावली की रात हुआ दिल दहलाने वाला दर्दनाक हादसा…………… टेंट हाउस में भड़की भयंकर आग की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत….. …. .. मचा कोहराम…………..………….

हल्द्वानी। नगर के कालाढूंगी रोड स्थित कुमाऊं टेंट हाउस के गोदाम में दीपावली के रात आग लगने से दर्दनाक हादसा हो गया, टेंट हाउस के गोदाम में सो रहे तीन कर्मचारियों की दुर्भाग्य से जलकर मौके पर मौत हो गयी, जबकि टेंट हाउस का सारा सामान जलकर राख हो गया, सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ियों ने आग पर मुश्किल से काबू पाया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में खुला उप निबंधक कार्यालय.......... महीने में इतने दिन होगी रजिस्ट्री............


एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि घटना रात करीब 12:00 बजे के आसपास की है यहां कालाढूंगी रोड स्थित कुमाऊं टेंट हाउस के गोदाम में अचानक आग लग गई जहां टेंट हाउस के गोदाम में तीन कर्मचारी सो रहे थे आग लगने के बाद कर्मचारी उसमें से भाग नहीं पाये, जिसके चलते मौके पर ही तीन कर्मचारियों की मौत हो गया, सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की छह गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।आग से दुकान का सारा टेंट हाउस का सामान जलकर खाक हो गया, मामले की जांच की जा रही है, फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।

To Top