लालकुआं। मोटरसाइकिल द्वारा वीआईपी गेट से लालकुआं की ओर आ रहे जामा मस्जिद के इमाम हाईवे में सामने से कुत्ता आ जाने से बाइक रपट जाने के चलते बुरी तरह जख्मी हो गए।
जामा मस्जिद लालकुआं के इमाम हसीन रजा उम्र 37 वर्ष वीआइपी गेट से जमा मस्जिद की ओर मोटरसाइकिल से आ रहे थे, अचानक हाईवे में सामने से आए कुत्ते को बचाने के चक्कर में बाइक रपट गई, परिणाम स्वरूप इमाम सड़क में बुरी तरह गिर पड़े, जिससे उनके पैरों में गंभीर चोटें आ गई, जिन्हें नवाब खान, मौलाना अब्दुल हफीज, तस्लीम शाह और नईम खान सहित कई क्षेत्रवासी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में ले गये, जहां चिकित्साधिकारी डॉ अजय दीक्षित ने प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया है। इधर क्षेत्र में आवारा कुत्तों के अत्यधिक संख्या में होने से हाईवे में सड़क दुर्घटनाएं तेजी से बढ़ रही है, रोजाना कुत्तों को बचाने के चक्कर में दो पहिया वाहनों का रपटना आम बात हो गया है।
फोटो परिचय- बाइक रपटने से जख्मी हुए इमाम का उपचार करती चिकित्सकीय टीम