हल्द्वानी। हल्द्वानी की विजिलेंस टीम ने जनपद उधम सिंह नगर के केलाखेड़ा थाने में तैनात दरोगा मोहन बोरा को 4000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है आरोप है कि उप निरीक्षक ने फरियादी से रिश्वत मांगी थी, हल्द्वानी से पहुंची विजलेंस की टीम ने मोहन बोरा को गिरफ्तार करके जांच शुरू कर दी है, इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।