उत्तराखण्ड

स्कूटी सवार युवकों ने रोडवेज की बस के चालक को मामूली सी बात पर किया लहूलुहान…………… बचाने आए दूसरे चालक को भी बुरी तरह पीटा……… पुलिस ने की यह कार्रवाई………..

हल्द्वानी। बस के चालक से मामूली कहासुनी के बाद कुछ युवकों ने मारपीट कर दी। एक युवक ने चालक के सिर पर रॉड से हमला कर दिया। बीचबचाव को पहुंचे दूसरे चालक को भी युवकों ने पीट दिया। दोनों बस चालकों ने पुलिस से लिखित शिकायत की है। रोडवेज आरएम ने भी पुलिस से शिकायत कर मदद मांगी है। शाम करीब छह बजे उत्तराखंड परिवहन निगम के हल्द्वानी डिपो में तैनात चालक वीरेंद्र सिंह बिष्ट बस लेकर रोडवेज स्टेशन पहुंचे थे। निगम कर्मचारियों ने बताया कि जिस समय बस को स्टेशन में ला रहे थे, तभी केमू स्टेशन की ओर से स्कूटी सवार तीन युवक नैनीताल रोड की ओर जा रहे थे। रास्ता न मिलने पर युवकों ने बस चालक से गालीगलौच कर दी। चालक ने जगह मिलने पर रास्ता देने की बात कही। मगर वे भड़क गए। इसके बाद वीरेंद्र ने बस को तय जगह पर लगाया। इसी बीच युवक कुछ अन्य लोगों को लेकर बस स्टेशन में पहुंचे और बस चालक पर रॉड से हमला कर दिया। चालक वीरेंद्र के अनुसार हमले में हाथ और सिर पर चोट लगी। बीचबचाव को पहुंचे बस चालक अमरपाल सिंह के साथ ही मारपीट की गई। मारपीट में अमरपाल की उंगली टूट गई। इस बीच बस परिचालक से कैश से भरा बैग छीनने की कोशिश भी की गई। बस अड्डे पर कार्यरत कर्मचारियों ने बताया कि बताया कि बृहस्पतिवार रात भी बस अड्डे में अराजक तत्वों ने हंगामा किया था। एआरएम सुरेंद्र बिष्ट ने बताया कि कोतवाली पुलिस को पत्र दिया है। उन्होंने अराजक तत्वों को हटाने, रोडवेज बस अड्डे में अवैध रूप से पार्क होने वाले वाहनों का चालान करने और जेबकतरों का पकड़ने का अनुरोध किया है।

To Top