उत्तराखण्ड

हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन में पहुंचे इन युवकों ने कर डाली पूरी न होने वाली यह डिमांड…………… कमरे में बंद कर की गई यह खातिरदारी………….. पुलिस को भी करना पड़ा यह काम……………

हल्द्वानी। यहां उत्तराखंड परिवहन निगम के बस स्टेशन में आए दिन नए-नए बवाल होते रहते हैं तीन नशेड़ी आज दोपहर बस अड्डे में पहुंच गए और उन्होंने जमकर हंगामा काटा। वो अड़ गए कि आज तो अपने गांव की बस अपने साथ लेकर जाएंगे। तीनों नशेड़ी संचालन कक्ष में घुस गए और अधिकारियों से भिड़ गए। समझा-बुझा कर उन्हें कमरे में कैद दिया गया और फिर कोतवाली पुलिस उन्हें अपने साथ ले गई।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं साप्ताहिक हाट बाजार के सामने काल बनकर दौड़ा ट्रक.............. कई लग्जरी कारों समेत एक दर्जन वाहन किये क्षतिग्रस्त................ कई जख्मी............... बड़ा हादसा होने से टला............

सोमवार सुबह करीब सवा 11 बजे शराब के नशे में तीन शराबी हल्द्वानी बस अड्डे पहुंच गए। इसमें दो युवा और एक अधेड़ उम्र का था। तीनों सीधा संचालन कक्ष पहुंचे और वहां मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों से उलझ गए। तीनों युवक भीमताल स्थित बबियाड़ के पास स्थित दुदुली गांव के रहने वाले थे।
इस रूट पर कुछ समय पहले रोडवेज ने बस सेवा शुरू की थी, लेकिन सड़क छोटी और खस्ताहाल होने की वजह से बस सेवा को बंद कर दिया गया। तीनों युवक शराब पीने के बाद इस रूट पर दोबारा बस सेवा शुरू करने की मांग करने लगे और जब बात नहीं बनी तो बस को अपने साथ दुदुली ले जाने पर अड़ गए। बस अड्डे के कर्मचारियों ने समझा-बुझा कर उन्हें एक कमरे में बैठाया और फिर बाहर से कुंडा लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों को कोतवाली लेकर पहुंची तो नशा काफूर हो गया। बाद में उन्होंने लिखित में माफी मांगी। एसएसआई विजय मेहता ने बताया कि तीनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है।

To Top