उत्तराखण्ड

बिंदुखत्ता की इन ज्वलंत समस्याओं को लेकर कल बुधवार को होगा विशाल धरना प्रदर्शन……….पूर्व सीएम हरीश रावत सहित जुटेंगे यह दिग्गज…………

लालकुआं। बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने एवं गौला नदी में तटबंध निर्माण की मांग सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार 21 फरवरी को आयोजित विशाल धरना प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत कई विधायक एवं दिग्गज लालकुआं में जुटेंगे।
बिंदुखत्ता संघर्ष समिति के अध्यक्ष कुंदन सिंह मेहता के अनुसार बिंदुखत्ता को राजस्व गांव का दर्जा दिलाने सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर संघर्ष समिति द्वारा आयोजित विशाल धरना प्रदर्शन में बुधवार 21 फरवरी को प्रातः 11 बजे शहीद स्मारक स्थल से रैली निकलेगी, जोकि बिंदुखत्ता से गौला रोड होती हुई लालकुआं बाजार से तहसील प्रांगण में पहुंचेगी, जहां राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, उप नेता भुवन कापड़ी, विधायक सुमित हृदेश, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, माले नेता इंद्रेश मेंखुरी समेत भारी संख्या में दिग्गज नेता शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि
10 सूत्रीय मांगो में बिन्दुखत्ता को राजस्व गांव बनाने, गौला नदी में तटबंध निर्माण, आवारा पशुओं पर रोक लगाने, बिंदुखत्ता में विद्युत पोल व ट्रांसफार्मर लगाने, शहीद मोहन नाथ गोस्वामी के नाम से स्वीकृत मिनी स्टेडियम का शीघ्र निर्माण कराने, घोड़ानाले को भूमिगत करने एवं घोड़ानाला बिंदुखत्ता में ओवरहेड टैंक व नलकूप लगाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के अलावा बिंदुखत्ता के सभी हाथी कॉरिडोरों को निरस्त करने की मांगे शामिल है।

To Top