उत्तराखण्ड

गौला नदी के इन गेटों से इन्हें होगी दिसंबर माह में खनन निकासी की अनुमति………….. पढ़ें विस्तृत खबर……………

हल्द्वानी। गौला नदी से खनन कारोबार दिसंबर माह शुरू हो जाने के बावजूद शुरू नहीं हो सका है यह विलंब तौलकांटों के टेंडर का विवाद के कारण हो रहा है। ऐसे में सरकार को राजस्व और लोगों को रोजगार के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा, लेकिन रेलवे को मरम्मत के लिए उपखनिज निकासी की अनुमति जारी हो चुकी है। उसका ठेकेदार शीशमहल व राजपुरा गेट से 90 हजार घनमीटर उपखनिज निकाल सकता हैं।

गौला हल्द्वानी की प्यास बुझाने के साथ खनन कारोबार के जरिए हर साल सरकार को करोड़ों का राजस्व और लोगों को रोजगार देती है। पिछले सत्र में वाहनस्वामियों के आंदोलन और इस बार तौलकांटों के टेंडर ने मामला अटका दिया। हाई कोर्ट ने टेंडर निरस्त कर दिया, जिसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया। वहां से अभी तक निर्णय नहीं हो सका है।

To Top