लालकुआं। नगर के मुख्य बाजार में बिक्री किए जा रहे सस्ते मूल्य के आटे को खरीदने वालों की भीड़ लगी हुई है। आटे की बिक्री कर रहे ओम इंटरप्राइजेज के स्वामी अतुल अग्रवाल का कहना है कि उक्त आटें को लोग सरकारी आटे का भी नाम दे रहे हैं, केंद्र सरकार की संस्कृति पर उक्त आटा महज 27 रुपए 50 पैसे मैं बिक्री किया जा रहा है, जिसकी क्षेत्र में भारी डिमांड बढ़ रही है, उन्होंने बताया कि उक्त आटा अत्यधिक पौष्टिक एवं सील बंद पैक में आ रहा है, जिसकी क्षेत्र में भारी मांग है। खाद्य एवं सार्वजनिक मंत्रालय भारत सरकार की संस्तुति पर बिक्री किए जा रहे इस आटे के खरीदारों की दिन पर दिन संख्या बढ़ती जा रही है, तथा इसकी फैक्ट्री भी उधम सिंह नगर में है।