लालकुआं। नगर पंचायत कार्यालय लाल कुआं में आयोजित उत्तरायणी मेला कमेटी की बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन करते हुए दीवान सिंह बिष्ट को कमेटी का अध्यक्ष निर्वाचित किया साथ ही इस बार भी तीन दिवसीय मेला आयोजित करते हुए उत्तराखंड के प्रसिद्ध कलाकारों को बुलाने के साथ-साथ स्थानीय प्रतिभाओं को भी मौका देने का निर्णय लिया गया।
यहां नगर पंचायत के सभागार में आयोजित उत्तरायणी मेला कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष हेमंत नरूला ने इस बार मेले का अध्यक्ष बने रहने में असमर्थता जाहिर करते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट को अध्यक्ष मनोनीत करने का सुझाव रखा, जिसे सभी ने स्वीकार करते हुए अपनी सहमति व्यक्त कर दी। बतौर मुख्य अतिथि मौजूद क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने कहा कि सभी लोग आपसी सामंजस्य एवं तालमेल के साथ भव्य मेले का आयोजन करें उक्त मेले के संचालन में वह भी अपना सहयोग प्रदान करेंगे। मौजूद पदाधिकारी ने निर्णय लिया कि कि इस बार भी तीन दिवसीय मेला आयोजित किया जाएगा जिसमें उत्तराखंड के प्रसिद्ध कलाकारों को बुलाने के साथ-साथ स्थानीय प्रतिभाओं को भी पर्याप्त मौका दिया जाएगा। इस अवसर पर नगर पंचायत के न्यू वर्तमान अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा, भाजपा मंडल अध्यक्ष धन सिंह बिष्ट, सुरेंद्र लोटनी, अरुण जोशी, महामंत्री विनोद श्रीवास्तव, हेमंत पांडे, दिनेश लोहानी, विक्की रजवार, प्रमांशु श्रीवास्तव, बॉबी संभल, संजय जोशी, मीना रावत, किशन भट्ट, विनोद पांडे, दीपू नयाल, अशोक नेगी, नारायण सिंह बिष्ट, अरुण जोशी, प्रेमनाथ पंडित, कमलेश यादव, दीपक बत्रा और रंजीत बोरा सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी एवं कमेटी के पदाधिकारी मौजूद थे।