लालकुआं। पंतनगर एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर हेमंत नरूला को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपते हुए पंजाबी महासभा की बैठक में इस बार भब्य लोहड़ी महोत्सव आयोजित करने का निर्णय लिया गया, इस मौके पर लोहड़ी मेला कमेटी का क्षेत्र के समाजसेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला को अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
श्री गुरुद्वारा सिंह सभा प्रांगण में आयोजित पंजाबी महासभा की बैठक के दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस बार लोहड़ी पर्व पर आगामी 13 जनवरी को श्री गुरु सिंह सभा प्रांगण में भब्य लोहड़ी मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्थानीय युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए प्रेरित किया जाएगा, साथ में प्रसिद्ध पंजाबी सिंगर बुलाकर भव्य रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा, उक्त कार्यक्रम के आयोजन के लिए लोहड़ी मेला कमेटी का गठन करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला को कमेटी का सर्व सम्मति से अध्यक्ष मनोनीत किया गया। जबकि महामंत्री पद पर चंद्रेश भाटिया और आशीष भाटिया, कोषाध्यक्ष पद पर सुंदर खुराना एवं अनूप भाटिया, सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रमुख राजकुमार सेतिया और पंकज बत्रा, साथ ही संरक्षक मंडल में पंजाबी महासभा के अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह, गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार हरबंस सिंह, सरदार जसवंत सिंह मनोनीत किए गए, इस मौके पर वरिष्ठ पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।
फोटो परिचय- पंजाबी महासभा की बैठक में लोहड़ी मेला कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारी