हल्द्वानी। बिंदुखत्ता क्षेत्र के लिए उत्तराखंड सरकार ने महत्वपूर्ण कार्य करने का निर्णय लिया है जिसके तहत बिजली आपूर्ति की व्यवस्था में सुधार के लिए ट्रांसफार्मर, पोल लगाने के साथ ही लाइनें खींची जाएंगी। पांच करोड़ रुपये से होने वाले कार्यों के लिए शासन स्तर पर कवायद शुरू कर दी गई है। नई व्यवस्था से बिजली सप्लाई होने पर 12 हजार ग्रामीणों को फायदा होगा।
लालकुआं विधानसभा के बिंदुखत्ता में बुनियादी सुविधाओं का टोटा है। क्षेत्र में धीरे-धीरे मूलभूत सुविधाओं को बेहतर किया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री घोषणा के तहत उत्तराखंड पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड ग्रामीण डिवीजन हल्द्वानी ने बिंदुखत्ता में 36 ट्रांसफार्मर, 150 बिजली पोल व ढाई किलोमीटर एबीसी बिछाने के लिए पांच करोड़ का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है। इसके तहत बिंदुखत्ता के कार रोड, इंदिरानगर समेत विभिन्न क्षेत्रों में विद्युतीकरण कार्य किया जाएगा। ऐसे इलाके जहां ग्रामीणों ने दूरदराज से कनेक्शन लिया है, वहां एलटी लाइनें भी डाली जाएगी।
बिंदुखत्ता में वर्ष 2005 के बाद से विद्युतीकरण का कार्य नहीं किया गया है।
वहां बसे लोगों ने 100 से लेकर 300 मीटर की दूरी तक से बिजली कनेक्शन लिए हैं। अब तमाम कार्य होने के बाद क्षेत्र में बिजली सप्लाई का ढांचा मजबूत होगा।
विद्युत वितरण खण्ड के अधिशासी अभियंता बेगराज सिंह ने बताया कि पूरे मामले का
प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही विद्युतीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। बिंदुखता में अभी लालकुआं बिजलीघर से आपूर्ति होती है। अस्थायी तौर पर बिजली सप्लाई संचालित होने के कारण फॉल्ट होने पर ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। नई लाइन बिछने के बाद 12 हजार उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।