उत्तराखण्ड

नशे से रहेंगे दूर, जिंदगी जीएंगे भरपूर, नारे को लेकर इस एनजीओ ने चलाया जबरदस्त जन जागरूकता अभियान…..……

  • नशे के खिलाफ ‘हस्ताक्षर अभियान’
  • खेलों के माध्यम से युवाओं में जोश जगाने का संकल्प

युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए गोपालदत्त शिक्षण समिति, एनजीओ द्वारा प्रदेश में चलाए जाए रहे प्रोजेक्ट ‘जोश’ के तहत 7 अप्रैल 2023 को एवरग्रीन सीनियर सेकंडरी स्कूल, बरेली रोड, बेरीपडाव, तहसील लालकुआं, जिला नैनीताल, उत्तराखंड में विभिन्न टीमों के बीच क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया गया। इसके साथ ही नशा मुक्त भारत अभियान के तहत संस्था की ओर से नशे के खिलाफ ‘हस्ताक्षर अभियान’ भी चलाया गया, इसमें सभी ने बड़ी संख्या हिस्सा लिया।
अभियान के तहत इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री कमल मुनि जोशी जी, विशेष रुप से हल्दुचौड़ भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक बहुगुणा जी, लालकुआं विधायक कार्यालय प्रतिनिधि सुरेश पांडे जी, मंडल महामंत्री रोहित बिष्ट जी, समाजसेवी दीपक उप्रेती जी, पूर्व मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा अभिषेक शर्मा जी, एवरग्रीन स्कूल के प्रबंधक ए.डी. पाठक जी, एच.सी. मेमोरियल स्कूल के प्रबंधक सौरभ पंत जी, लिटिल स्पार्क स्कूल के प्रबंधक देवेंद्र जोशी जी, ग्रीनवुड एकेडमी के प्रबंधक दीपक राठौर जी, एवरग्रीन स्कूल के खेल प्रशिक्षक भूपेश भट्ट जी, इमोटल इंटरनेशनल स्कूल के कोच भुवन डोडियाल जी, लिटिल स्पार्क स्कूल के कोच नवीन भटट उपस्थित थे। मुख्य अतिथि कमल मुनि जोशी जी ने कहा कि संस्था गोपालदत्त शिक्षण समिति, एनजीओ द्वारा जो युवाओं को नशे से दूर रखने के उददेश्य से नशा मुक्त अभियान चलाया जा रहा है यह एक सार्थक प्रयास है और संस्था इसके लिए बधाई की पात्र है। संस्था द्वारा किए जा रहे इस कार्य में हम सभी का पूर्ण सहयोग रहेगा। ऐसे प्रयास सतत होते रहना चाहिए क्योंकि जब युवा नशे से दूर रहेंगे तभी तो भरपूर जिंदगी जी पाएंगे। हल्दुचौड़ भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक बहुगुणा जी ने कहा कि युवाओं में खेलों के माध्यम से यहां वाकई जोश भरा जा रहा है, युवा यदि इसी तरह खेलों से जुडें़गे तो वे निश्चित ही समाज और देश का नाम रौशन करेंगे। संस्था को इस आयोजन के लिए खूब बधाई। आयोजन के दौरान युवाओं और अतिथियों ने हस्ताक्षर कर नशे के खिलाफ आवाज को बुलंद किया।
संस्था के अभियान प्रोजेक्ट ‘प्रोजेक्ट जोश’ के तहत तहत यहां छह स्कूलों के बीच क्रिक्रेट मैच हुए। पहला मैच एवरग्रीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल तथा वीर सैनिक स्कूल के बीच में हुआ जिसमें एव्हरग्रीन स्कूल की टीम विजयी रही। दूसरा मैच ग्रीनवुड एकेडमी और लिटिल स्पार्क एकेडमी की टीमों के बीच हुआ इसमें ग्रीनवुड एकेडमी की टीम विजयी रही। तीसरा मैच इमोटल इंटरनेशनल स्कूल तथा वीर सैनिक स्कूल के बीच हुआ इसमें वीर सैनिक स्कूल की टीम विजयी रही। चौथा मैच वीर सैनिक स्कूल और ग्रीन वुड एकेडमी के बीच हुआ इसमें ग्रीन वुड एकेडमी की टीम विजयी रही। फायलन मैच ग्रीन वुड एकेडमी और एवरग्रीन सीनियर सेकंडरी स्कूल के बीच हुआ इसमें एवरग्रीन सीनियर सेकंडरी स्कूल की टीम विजयी रही। अतिथियों ने सभी विजेता और उपविजेता स्कूल की टीमों को ट्राफी और मेडल प्रदान किए गए। एनजीओ के नैनीताल प्रभारी विजय दुमका (रोहित) ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए। कार्यक्रम संचालन मंडल महांमत्री रोहित बिष्ट ने किया। एनजीओ की ओर विजय दुमका (रोहित) ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा जलाई जा रही स्ट्रीट लाइट बनी महज खाना पूर्ति…………….. पढ़ें इस तरह किया जा रहा शहर वासियों के साथ धोखा………………..

रोहित दुमका, नैनीताल प्रभारी,
गोपालदत्त शिक्षण समिति, एनजीओ

To Top