लालकुआं। भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए आज रोड शो के दौरान पार्टी से विमुख होकर अन्य प्रत्याशियों के साथ चल रहे कार्यकर्ताओं को पुनः पार्टी में जोड़ने का काम किया गया, इस दौरान कई ऐसे कार्यकर्ता भी भाजपा के जनसंपर्क अभियान में शामिल हुए जो अब तक दूसरे प्रत्याशियों के साथ चल रहे थे, इसी के साथ नगर के प्रतिष्ठित कांग्रेसी परिवार से जुड़े एवं डीएसबी कॉलेज नैनीताल के छात्र नेता रहे सुमित पांडे ने क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, सुमित के भाजपा में शामिल होने की खबर से ही कांग्रेसियों में हड़कंप मच गया।