उत्तराखण्ड

जीआईसी लालकुआं में पेपर दे रहे इस छात्र के सीने में हुआ तेज दर्द……….. 108 एंबुलेंस जब दो घंटे बाद भी नहीं पहुंची तो…………

लालकुआं। राजकीय इंटर कॉलेज लालकुआं में नवी का पेपर दे रहे छात्र के सीने में तेज दर्द होने के चलते छात्र को गंभीर अवस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में भर्ती कराया गया, हालत अत्यंत गंभीर होने पर 108 एम्बुलेंस सेवा को फोन करने के 2 घंटे बाद तक जब एंबुलेंस नहीं पहुंची तो युवा भाजपा नेता अपनी कार से छात्र को सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी ले गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकीय इंटर कॉलेज लालकुआं में अध्यनरत छात्र लखवेंद्र सिंह उम्र 15 वर्ष 25 एकड़ श्रमिक कॉलोनी का निवासी कक्षा 9 के ए-वर्ग में अध्यनरत है,जो कि आज सामाजिक विज्ञान का पेपर दे रहा था, अचानक सीने में तेज दर्द हुआ तो आनन-फानन में उक्त छात्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं लाया गया, जहां चिकित्साधिकारी डॉ लव पांडे और डॉ प्रेमलता शर्मा ने उक्त छात्र को ऑक्सीजन देते हुए उसे तुरंत डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी ले जाने की सलाह दी, जिस पर राजकीय इंटर कॉलेज लालकुआं के प्रधानाचार्य डॉ हेम चन्द्र जोशी समेत छात्र के परिजनों ने 108 एम्बुलेंस सेवा को फोन किया, चिकित्सकों के अनुसार छात्र को ऑक्सीजन वाली एंबुलेंस से ही चिकित्सालय पहुंचना था, क्योंकि सीने में तेज दर्द के साथ-साथ छात्र को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, छात्र एवं विद्यालय के अध्यापक लगभग 2 घंटे तक 108 सेवा को फोन करते रहे तथा 108 सेवा की ओर से जवाब आता रहा कि आधा घंटे में गाड़ी पहुंच रही है, जब 2 घंटे बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची तो युवा भाजपा नेता बॉबी संभल अपनी कार लेकर आए और उक्त छात्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं के ऑक्सीजन संयंत्र के साथ सुशीला तिवारी अस्पताल को ले गए, वहीं क्षेत्रवासियों ने बताया कि लालकुआं में पिछले कुछ माह से 108 एंबुलेंस खराब हो जाने के चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, 108 एम्बुलेंस इस क्षेत्र में कहीं भी नहीं आ पा रही है, जिससे सड़क दुर्घटनाएं होने के बाद चोटिल लोगों को अस्पताल पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
फोटो परिचय- सीने में तेज दर्द होने पर जीआईसी लालकुआं के छात्र का पीएचसी लालकुआं में उपचार करते चिकित्सक

To Top