उत्तराखण्ड

गौला में इस बार होगी पहले से अधिक घनमीटर खनन की निकासी…….. तैयारी हुई पूरी………. पढ़े विस्तृत खबर……………

हल्द्वानी। गौला और नंधौर नदी से इस बार ज्यादा उपखनिज निकाला जाएगा। केंद्रीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान से वन निगम को लक्ष्य रिपोर्ट मिल चुकी है। गौला से 38.19 लाख घनमीटर और नंधौर के निकासी गेटों से 5.14 लाख घनमीटर उपखनिज निकासी होगी।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत लालकुआं द्वारां लागू किये जा रहे संपत्ति कर के खिलाफ इन लोगों ने उठाया यह कदम............. विधायक ने दिया यह आश्वासन...............

गौला और नंधौर नदी हर साल सरकार को करोड़ों रुपये का राजस्व देने के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों को रोजगार भी उपलब्ध कराती है। नदी खुलने से पहले और बाद में सर्वे होता है। हर गेट पर संस्थान के विशेषज्ञ पहुंचते हैं। डीएलएम वन निगम धीरेश बिष्ट ने बताया कि पिछले साल गौला से 32 लाख घनमीटर उपखनिज निकाला गया था। इस बार 3819464 घनमीटर मात्रा तय है। वहीं, नंधौर में पुराने सत्र में चार लाख घनमीटर की अनुमति मिली थी, अब बढ़कर 514307 पहुंच गई है। ऐसे में वन निगम के सामने लक्ष्य को हासिल करने की चुनौती भी है। क्योंकि, वाहनस्वामियों के आंदोलन के कारण कई दिनों तक वाहन नदी में नहीं गए थे।

To Top