हल्द्वानी। युवती व एक युवक के बीच वाट्सएप पर बात चल रही थी। इस बात की भनक कुछ युवकों को लगी तो उन्होंने युवक को एक स्थान पर बुलाया और बंधक बनाकर पीटा। घटना 12 मई की है। शनिवार को तहरीर मिलने पर पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ऊंचापुल निवासी महेश सिंह ने पुलिस को बताया कि 15 मई को राहुल रावत, सुशील कनवाल व शुभम भंडारी ने उसे फोन कर हनुमान मंदिर के पास बुलाया। वहां पहुंचा तो तीनों ने अपने दोस्त दीपेंद्र रावत के साथ मिलकर उसे किसी लड़की का नाम बताया और कहा कि वह उसे फोन और वाट्सएप पर बात क्यों करता है? आरोप है कि उसका जवाब सुने बिना ही चारों ने मारपीट शुरू कर दी। बंधक बनाकर चारों ने जान से मारने के इरादे से हमला कर दिया। शोरशराबा सुन आसपास के लोग पहुंचे और उसे बचाया।