उत्तराखण्ड

हल्द्वानी के इस प्रतिष्ठित अस्पताल की नर्स से बोला यह युवक मेरा खुद का है अस्पताल, नौकरी छोड़ो मुझसे शादी करो, झांसे में आयी नर्स ने नौकरी छोड़ की शादी तो हुआ यह सनसनी खेज खुलासा…………………..

हल्द्वानी। एक नर्स से यूपी निवासी एक व्यक्ति ने झूठ बोलकर शादी कर ली। उसकी नौकरी भी छुड़वा दी। शादी करके जब नर्स घर पहुंची तो पता चला कि ससुराल पक्ष के पास कुछ भी नहीं है। उधर नर्स ने पुलिस से शिकायत की है।
कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला ने बताया कि वह शहर के एक बड़े अस्पातल में नौकरी करती थी। उसकी शादी बरेली के रहने वाले एक लड़के से तय हुई। शादी से पहले लड़के ने कहा था कि उसका अपना
अस्पताल है और उसे यहां नौकरी करने की जरूरत नहीं है। लड़की ने शादी कर ली और जब वह ससुराल पहुंची तो पता लगा कि अस्पताल पति के रिश्तेदार का है जिसे प्रशासन ने सील किया है।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता निवासी एडवोकेट को उत्तराखंड सरकार ने नियुक्त किया नैनीताल हाईकोर्ट में विधि अधिकारी.............. लगा बधाइयों का तांता.................

शादी के बाद ससुराल पक्ष उसे परेशान करने लगा। नर्स ने हल्द्वानी कोतवाली में शिकायत की थी। अब मामला महिला समाधान केंद्र में है और दोनों पक्षों की काउंसलिंग चल रही है।

To Top