उत्तराखण्ड

बकरी चुराते हुए तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार:- पढ़ें यहां का है मामला,

वर्तमान में बेरोजगारी का आलम यह है कि लोग चोरी में बकरियां तक नहीं छोड़ रहे हैं, आज ताजा मामला इस क्षेत्र में आया है जहां 3 बकरी चोर आये बनभूलपुरा पुलिस की गिरफ्त में, उक्त बकरी चोरों के कब्जे से 16500/- रू0 किये बरामद।*

पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के निर्देशन में जनपद में हो रही चोरियो के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी महोदय हल्द्वानी के निर्देशन में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा तीन अभि0गणो को चोरी किया गया एक बकरा व शेष 03 बकरियों के बेचे गये पैसे 16500/- रू0 के साथ गिरफ्तार किया गया है ।
पुलिस कार्यवाही दिनांक-10.03.2022 को थाना हाजा पर वादी इकराम पुत्र अब्दुल सलाम नि0 वार्ड नं0 15 जवाहर नगर बनभूलपुरा जनपद नैनीताल द्वारा 04 बकरीयाँ चोरी होने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय में मु0एफआईआर नं0-84/22,धारा-379 आईपीसी पंजीकृत कराया गया था। जिसमें थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में टीम गठित कर हे0का0प्रो0 चनीराम द्वारा मय हमराही कानि0 497 सुनील कुमार के संयुक्त कार्यवाही करते हुये अभियुक्तगणो क्रमशः 01- शमशाद S/O नियाज अली R/O वार्ड नं0 -24 गफूर बस्ती थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र-32 वर्ष, 02- सलमान S/O सलीम R/O अंसारी कालोनी गोलापार थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल उम्र 18 वर्ष ,03- शानू S/O अमीर R/O वार्ड न0-15 गफूर बस्ती थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 28 वर्ष को गिरफ्तार कर एक जिन्दा बकरा व जामातलाशी में बेचे गये बकरियों के पैसे 16500/- रू0 बरामद किये गये। अभि0गणो को समय से मा0 न्याया0 पेश किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  छुट्टी पर आए आए पैरामिलिट्री के कमांडो को बिंदुखता में जबरन कार से उतार कर नशेड़ियों ने किया अधमरा……………. एसटीएच में भर्ती…………….

घटनास्थल-
अभियुक्तगणो को इन्द्रानगर चैक पोस्ट के सामने गौला जंगल के किनारे थाना वनभूलपुरा जनपद नैनीताल से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तो का विवरण –

1- शमशाद S/O नियाज अली R/O वार्ड न0 -24 गफूर बस्ती थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 32 वर्ष ,
2- सलमान S/O सलीम R/O अंसारी कालोनी गोलापार थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल उम्र 18 वर्ष ,
3- शानू S/O अमीर R/O वार्ड न0-15 गफूर बस्ती थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 28 वर्ष
बरामदगी का विवरण- अभियुक्तगणो के कब्जे से एक बकरा व शेष 03 बकरीयो को बेची गयी प्राप्त धनराशि 16500/-रू0 बरामद होना।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने जिले की पुलिसिंग को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए किए ताबड़तोड़ स्थानांतरण............... लालकुआं कोतवाल हुए लाइन हांजिर............ इन्हें बनाया हल्द्वानी और लालकुआं का प्रभारी निरीक्षक.............

आपराधिक इतिहास-
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा हैं।

पुलिस टीम:-

1-हे0का0प्रो0 चनीराम
2-कानि0 सुनील कुमार

मीडिया सेल हल्द्वानी
जनपद नैनीताल

To Top