पंतनगर। गुरुवार की दोपहर को रुद्रपुर की ओर से आ रहा विशालकाय ट्रक साथ में चल रही इनोवा कार को ओवरटेक के चक्कर में असंतुलित होकर पंतनगर हवाई अड्डे की दीवार तोड़ता हुआ भीतर घुस गया, जैसे ही उक्त ट्रक पंतनगर एयरपोर्ट के भीतर घुसा एयरपोर्ट कर्मियों एवं सुरक्षा दल में हड़कंप मच गया, आनन-फानन में एकत्रित सुरक्षा बल के जवानों ने ट्रक चालक को दबोच लिया, इस दौरान उक्त ट्रक ने एयरपोर्ट के भीतर काफी सामान, स्कूटी व अन्य सामग्री क्षतिग्रस्त कर दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पंतनगर कोतवाली पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर उक्त ट्रक को क्रेन द्वारा निकालने के लिए प्रयास शुरू कर दिए, एयरपोर्ट कर्मियों के अनुसार यात्रियों को लेने आने वाली टैक्सियों के सड़क के किनारे आड़े तिरछे खड़े रहने के चलते भी दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है, उन्होंने पुलिस प्रशासन से उक्त टैक्सियों को व्यवस्थित रूप से लगाने की अपील की है।