उत्तराखण्ड

लालकुआं निवासी शोध के छात्र यूजीसी सीएसआईआर नेट पास करने वाले इस होनहार को कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया सम्मानित………… क्षेत्र में खुशी की लहर……………

नैनीताल। डीएसबी परिसर के कला संकाय सेमिनार हॉल में कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत ने शोधार्थियों तथा यूजीसी सीएसआईआर नेट पास करने वाले लाल कुआं निवासी होनहार छात्र हर्षवर्धन पंत को पुरुस्कृत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति ने कहा की एकाग्रता तथा लगन से शीधार्थी बेहतर कार्य कर सकते है ।विश्वविद्यालय यूजीसी नियमानुसार शोध करने वाले शोधार्थियों को हर संभव मदद करेगा । उन्होंने कहा की कुमाऊं विश्वविद्यालय ने उत्कृष्ट शोधार्थी दिए है जिन्होंने विश्व में पहचान बनाई। प्री रावत ने कहा हर प्राध्यापक शोध में रचनात्मकता लाए तथा समाज की बेहतरी के लिए शोध कार्यों को करे। प्रभारी निदेशक प्रो. संजय पंत ने सभी का स्वागत किया । इस दौरान समाजशास्त्र में यूजीसी सीएसआईआर नेट पास करने वाले लालकुआं निवासी महेश चंद्र पंत होनहार पुत्र हर्षवर्धन पंत को कुलपति ने सम्मान पत्र भेट किया तथा उनकी प्रसंशा की।
इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, कुलगीत के साथ हुई, कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत को पुष्प गुच्छ भेटकर तथा तेज पत्ते का पौधा भेट कर शोध विभाग की तरफ से सम्मानित किया गया । राष्ट्र गान के बाद कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रो इंदु पाठक संकायाध्यक्ष, प्रो. चित्रा पांडे, प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो. निर्मला ढैला, प्रो. रजनीश पांडे, प्रो. पदम सिंह बिष्ट, प्रो आशीष तिवारी, प्रो. गिरीश रंजन तिवारी, प्रो. चंद्रकला रावत, प्रो. संजय टम्टा, प्रो. महेंद्र राणा सहित कई प्राध्यापक, शोधार्थी व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
हर्षवर्धन पंत के इस मुकाम हासिल करने पर क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, पूर्व विधायक नवीन दुम्का, नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह, पूर्व चेयरमैन कैलाश चंद्र पंत, रामबाबू मिश्रा, पवन कुमार चौहान, सरदार गुरदीप सिंह, भुवन पांडे, रवि शंकर तिवारी, दीवान सिंह बिष्ट, हेमंत नरूला, धन सिंह बिष्ट, राजकुमार सेतिया सहित तमाम गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। विदित रहे कि हर्षवर्धन पूर्व चेयरमैन कैलाश चंद्र पंत के भतीजे हैं।

To Top