लालकुआं। भारतीय सेवा की दिवंगत जांबाज नायक रमेश चंद्र हरिपुर बच्ची निवासी 21 जनवरी 1999 को कुमाऊं रेजीमेंट में भर्ती हुए 22 साल देश सेवा कर 31 जनवरी 2021 सेवानिवृत हुए पेंशन आने के एक साल 9 माह बाद सड़क हादसे में मौत हो गई, लंबे संघर्ष के बाद आखिरकार उनकी वीरांगना को तीस लाख रुपए की धनराशी उनके खाते में अवमुक्त हुई तो पूरे परिवार की आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े ।
यहां हरिपुर बच्ची निवासी नायक रमेश चंद्र भट्ट 21 जनवरी 1999 को कुमाऊं रेजीमेंट में भर्ती हुए 22 साल देश सेवा कर 31 जनवरी 2021 सेवानिवृत होने के ठीक एक साल 9 माह बाद रामपुर यूपी के बिलासपुर के पास सड़क हादसे में मृत्यु हो गई । गत 6 दिसंबर को उनका वास्तविक श्राद्ध भी हुआ था वह अपने पीछे तीन बच्चे एवं पत्नी को छोड़ गए हैं।
उनकी वीरांगना प्रेमा देवी को 8 दिसंबर 2022 को मृतक के डीएसपी अकाउंट एक्सीडेंटल क्लेम एसबीआई लालकुआं की ब्रांच से वेरीफाई करवा कर पत्राचार करके आनंद राठी इंश्योरेंस ब्रोकर मुंबई को भेजा गया ठीक एक वर्ष बाद सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व सैनिक प्रकाश चंद गुरुरानी के अथक प्रयास से वीरांगना प्रेमा देवी को एक साथ 30 लाख की रकम उनके खाते में अवमुक्त हो चुकी है। इस पर सभी क्षेत्रवासियों ने जहां खुशी का इजहार किया, वहीं रमेश भट्ट की परिवार की आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े।