उत्तराखण्ड

ईजा बैणी महोत्सव हल्द्वानी में हजारों की संख्या में मातृशक्ति के पहुंचने की संभावनाओं के चलते प्रशासन ने जारी किया रूट डायवर्जन प्लान…………….. …………………

हल्द्वानी। गुरुवार को शहर में मा० मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड महोदय के शहर हल्द्वानी ईजा बैणी महोत्सव में सम्मिलित होने वाली बसों हेतु रूट प्लान एवं पार्किंग व्यवस्था:-

▪️बरेली रोड से आने वाली ईजा वेणी महोत्सव में सम्मिलित होने वाली समस्त बसों को तीनपानी बाईपास तिराहा डायवर्ट कर गौला बाईपास रोड होते हुए नरीमन तिराहा से हाईकिल से सौरभ होटल पर ईजा बेणीयों को उतार कर वुड पीकर के पीछे पार्किंग स्थल में पार्क करेंगे।

▪️रामपुर रोड से आने वाली ईजा बेणी महोत्सव में सम्मिलित होने वाली समस्त बसों को आई०टी०आई० तिराहे से कैंसर तिराहा, धानमिल तिराहा से मुखानी चौराहा से पनचक्की रोड में महेन्द्र सिंह अधिकारी प्लाटिंग एरिया में पार्क करेंगे।

▪️ कालाढूगी / रामनगर की ओर से आने वाली ईजा बेणी महोत्सव में सम्मिलित होने वाली समस्त बसों को लालडांट तिराहे से मुखानी चौराहा से पंचक्की रोड में महेन्द्र सिह अधिकारी प्लॉटिंग एरिया में पार्क करेंगे।

▪️चोरगलिया सितारगंज की ओर से आने वाली ईजा बेणी महोत्सव में सम्मिलित होने वाली समस्त बसों को चोरगलिया रोड से नारीमन तिराहे से कॉलटैक्स से हाईडिल से सौरभ होटल पर ईजा बेणीगों को उतार कर वुड पैकर को पीछे पार्किंग स्थल में पार्क करेंगे।

▪️ भीमताल नैनीताल रोड की ओर से आने वाली ईजा वेणी महोत्सव में सम्मिलित होने वाली समस्त बसों को नारीमन तिराहा काठगोदाम से हाईकिल से सौरभ होटल पर ईजा बैणियों को उतार कर वुड पैकर के पीछे पार्किंग स्थल में पार्क करेंगे।

मा० मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड महोदय के ईजा बैंणी महोत्सव कार्यक्रम के दौरान सामान्य वाहनों हेतु रूट / डायवर्जन प्लान

नोट- यह रूट डायवर्जन/प्लान दिनांक 30.11.2023 को समय प्रातः 09:00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन पर लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में किए गए विभिन्न कार्यक्रम........... की गई दीर्घायु जीवन की कामना.............. देखे आकर्षक वीडियो...............

बड़े वाहनों का डायवर्जन

▪️ रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त बड़े वाहनों को शीतल होटल तिरहा होते हुए बरेली रोड से तीनपानी बाईपास तिराहे से गोला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा। जहां से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे।

▪️ बरेली रोड से जाने वाले समरत बड़े वाहनों को तीनपानी बाईपास ति0 से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा। जहां से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे।

▪️ कालाढूगी की ओर से आने वाले समस्त बड़े वाहनों को लामाचौड़ तिराहे से कालाढूगी बाईपास रोड होते हुए हनुमान मन्दिर से आर०टी०ओ० रोड से रामपुर रोड को भेजा जायेगा। जहां से वह अपने गंतव्य को जायेंगे।

▪️भीमताल / नैनीताल रोड की ओर से आने वाले समस्त बड़े वाहनों को नारीमन तिराहे काठगोदाम से डायवर्ट कर गौला बाईपास से बरेली रोड की ओर भेजा जायेगा एवं रामपुर रोड की ओर जाने वाले शेष वाहनों को मण्डी बाईपास से टीपी नगर ति० होते हुए रामपुर रोड को भेजा जायेगा।

▪️गौलापुल/रेलवे क्रासिंग से शहर के अन्दर बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

रोडवेज बसों एवं निजी बसों का डायवर्जन

▪️रामपुर रोड से आने वाली उत्तराखण्ड रोडवेज की बसे, टीपी नगर तिराहे से डायवर्ट कर होण्डा शोरूम तिराहे से मंगलपड़ाव से रोडवेज स्टेशन आ सकेंगी। इस रूट की अन्य राज्यों की बसें होंडा शोरूम तिराहे तक जा सकेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  कई वाहनों को टक्कर मारने वाले ट्रक के पीछे घुसी तेज रफ्तार बाइक................. एक युवक गंभीर............. एक के बाद एक घटना से हिला लालकुआं..............

▪️बरेली रोड से आने वाली उत्तराखण्ड रोडवेज की बसें होण्डा शोरूम तिराहे से मंगलपढ़ाव से रोडवेज स्टेशन आ सकेगी। इस रूट की अन्य राज्यों की बसें होण्डा शोरूम तिराहे तक जा सकेंगी।

▪️कालाढूगी रोड की ओर से आने वाली समस्त रोडवेज की बसे मुखानी चौराहे से अर्बन बैंक तिराहा
कालूशाही मन्दिर होते हुए रोडवेज स्टेशन तक आ सकेंगी।

*पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाली रोडवेज/केमू की बसे नारीगन तिराहे से खेडा से गौलापुल होते हुए बनभूलपुरा से रोडवेज स्टेशन तक आ सकेंगी।

▪️ रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से बरेली रोड एवं रामपुर रोड की ओर जाने वाली समस्त रोडवेज बसों को रोडवेज पूर्वी गेट से वर्कशॉप लाईन होते हुए प्रेम टॉकिज से नैनीताल बैंक तिराहे से बरेली रोड/रामपुर रोड जा सकेंगी।

▪️रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से कालाढूंगी रोड की और जाने वाली रोडवेज बसें रोडवेज पूर्वी गेट से वर्कशॉप लाईन होते हुए प्रेम टॉकिज से नैनीताल बैंक तिराहे से अर्बन बैंक तिराहे से कालाढूंगी रोड की ओर जा सकेगी।

▪️ सिडकुल/अन्य निजी बसों हेतु मंगलपड़ाव से सौरभ होटल तक सम्पूर्ण नवाबी रोड एवं मुखानी
चौराहे से पनचक्की चौराहे तक प्रवेश पूर्णत वर्जित रहेगा।

▪️इन्टरसिटी बसों हेतु नैनीताल बैंक तिराहे से तिकोनिया चौराहे की ओर प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।

छोटे वाहनों का डायवर्जन

▪️ बरेली रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को तीनपानी ति० से डायवर्ट कर गौला बाईपास से नारीमन ति० काठगोदाम की और भेजा जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  भारतीय सेना से रिटायरमेंट में मिले 28 लाख रुपए शेयर मार्केट में डूबे तो पूर्व फौजी ने हल्द्वानी में शुरू कर दी लूटपाट.............. पुलिस ने इस तरह पकड़ा रंगे हाथों.................

▪️ रामपुर रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को शीतल होटल तिराहे से तीनपानी तिराहा बरेली रोड से गीला बाईपास रोड होते हुए नारीमन तिराहा काठगोदाम भेजा जायेगा।

▪️कालाढूगी रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोट वाहनों को लालडॉट तिराहे से पनचक्की ति० से कॉलटैक्स ति०/हाईकिल ति० होते हुए नैनीताल रोड की ओर भेजा जायेगा।

▪️नैनीताल रोड की ओर से आने वाले एवं बरेली रोड की ओर जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को नारीमन तिराहा काठगोदाम से गौला बाईपास होते हुए तीनपानी बरेली रोड की ओर भेजा जायेगा।

▪️ रामपुर रोड/कालाढूगी रोड की और जाने वाले शेष वाहनों को कॉलटेक्स तिराहे/हाइडिल तिराहे से पनचक्की मुखानी चौराहा / लालडॉट तिराहे की ओर भेजा जायेगा।

▪️ काठगोदाम की ओर से आने वाले समस्त सामान्य वाहनों (चौपहिया तिपहिया, दोपहिया) का हाईडिल गेट तिराहे से हल्द्वानी की ओर, पनचक्की तिराहे से दोनहरिया की ओर, नबावी रोड पर महिला डिग्री कॉलेज से कुल्यालपुरा की ओर राजपुरा रेलवे क्रॉसिंग से तिकोनिया की ओर एस०डी०एम० कोर्ट तिराहे से तिकोनिया चौराहे की ओर एवं वर्कशॉप लाईन में प्रेम टॉकिज तिराई से तिकोनिया चौराहे की ओर प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।

▪️नवाबी रोड से नगर निगम के पास नैनीताल रोड की और चौपहिया, तिपहिया, दोपहिया वाहनों हेतु प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।

मीडिया सैल हल्द्वानी,
जनपद नैनीताल।

To Top