अंतरराष्ट्रीय

वर्ल्ड चैंपियन बनने के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद आज भारत के इस दिग्गज ऑलराउंडर ने भी T-20 को कहा अलविदा……………..

दक्षिण अफ्रीका को शिकस्त देकर इंडिया के वर्ल्ड चैंपियन बनने के एक दिन बाद स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया हैं । कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने शनिवार को भारत के दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया था।अब जडेजा भी दोनों के साथ हो लिए हैं।

रविंद्र जडेजा ने इंस्टाग्राम पोस्ट करके संन्यास का ऐलान किया। उन्होंने कहा, ” मैं दिल से कृतज्ञता के साथ टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कहता हूं। गर्व से सरपट दौड़ने वाले एक दृढ़ घोड़े की तरह, मैंने हमेशा अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और अन्य प्रारूपों में भी ऐसा करना जारी रखूंगा। टी20 विश्व कप जीतना एक सपना सच होने जैसा था। यह मेरे टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का शिखर था। यादों, उत्साह और अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद। जय हिंद।”

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं के इस युवा व्यापारी का ब्रेन हेमरेज होने से हुआ निधन……………. परिवार में मचा कोहराम…………. क्षेत्र में शोक की लहर…………….

भारत के लिए 74 टी20 इंटरनेशनल खेले

35 साल के जडेजा ने भारत के लिए 74 टी20 इंटरनेशनल खेले। 515 रन बनाए और 54 विकेट लिए। एमएस धोनी की कप्तानी में टीम में जगह बनाने के बाद से इस स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर ने लंबा सफर तय किया है, लेकिन हाल ही में संपन्न टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वह कुछ खास नहीं कर पाए। फरवरी 2009 में श्रीलंका के खिलाफ पदार्पण करने के बाद से, उन्होंने अब तक खेले गए 74 मैचों में कुल 515 रन बनाए हैं। सबसे छोटे प्रारूप में 54 विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत लालकुआं द्वारां लागू किये जा रहे संपत्ति कर के खिलाफ इन लोगों ने उठाया यह कदम............. विधायक ने दिया यह आश्वासन...............

6 टी20 विश्व कप खेले

जडेजा का बल्ले से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ आया, जहां उन्होंने 29 गेंदों पर 46 रन बनाए। भारतीय टीम यह मैच 49 रनों से जीती। गेंद के साथ उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 2021 टी20 विश्व कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ था, जहां उन्होंने दुबई में 15 रन देकर 3 विकेट लिए। वह छह टी20 विश्व कप खेले। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रविंद्र जडेजा ने 5 पारियों में 22 गेंद का सामना किया और 35 रन बनाए। गेंदबाजी की बात करें तो 14 ओवर किए और 1 विकेट लिए। उनकी इकॉनमी 7.57 की रही।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में खुला उप निबंधक कार्यालय.......... महीने में इतने दिन होगी रजिस्ट्री............

रविंद्र जडेजा का इंटरनेशनल करियर

रविंद्र जडेजा उन चुनिंदा क्रिकेटरों में से एक हैं जो पिछले कुछ समय से भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में टीम का हिस्सा रहे हैं। वे टेस्ट और वनडे के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने 72 टेस्ट और 197 वनडे खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 3036 रन (औसत 36.14) और 294 विकेट (24.13) हैं, जबकि वनडे में उनके नाम 2756 रन (32.42) और 220 विकेट (36.07) हैं। उन्हें दुनिया के सबसे बेहतरीन फील्डर्स में से एक माना जाता है।

To Top