उत्तराखण्ड

एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर पुलिस की छापेमारी में 175 पेटी बेस कीमती अंग्रेजी शराब जब्त…………. दो युवकों को दबोचा…………. मचा हड़कंप…………..

हल्द्वानी। नशे की तस्करी कर मालामाल होने का प्लान नैनीताल पुलिस ने किया फेल,
अवैध शराब से भरी पिकअप की सीज और तस्करों को पहुंचाया जेल
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

   *श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल* द्वारा *"ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025"* अभियान के अंतर्गत जनपद नैनीताल में *अवैध नशे की तस्करी/बिक्री करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही* किए जाने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।

   *डॉ0 जगदीश चंद्र पुलिस अधीक्षक क्राइम/यातायात* एवं *श्री नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी भवाली* के निर्देशन में *श्री जगदीप नेगी  थानाध्यक्ष भीमताल* के कुशल नेतृत्व में *चौकी प्रभारी सलडी श्री विजय कुमार* व पुलिस द्वारा वाहनों की चैकिंग के दौरान वाहन *संख्या- UK-06G-4563 पिकप को चैक किये जाने पर 02 व्यक्तियों को भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करते गिरफ्तार* किया है। 
    उक्त सम्बंध में थाना भीमताल में धारा-60/72 आबकारी अधि0 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है, *तस्करी में लिप्त वाहन को सीज* किया गया है।

गिरफ्तारी-

1-बृजेशपाल पुत्र क्षत्रपाल निवासी देवलचौ मानपुर पश्चिम थाना हल्द्वानी नैनीताल

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी कार्रवाई:- एसएसपी नैनीताल ने कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने में नाकाम हल्द्वानी समेत आसपास के क्षेत्र के 6 चौकी प्रभारियों समेत 10 पुलिस कर्मियों को किया लाइन हाजिर...........

2- प्रदीप मोर्या पुत्र गंगाप्रसाद मोर्या निवासी देवलचौङ मानपुर पश्चिम हल्द्वानी नैनीताल

बरामदगी-

कुल- 175 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब

1- ब्लैण्डर प्राईड अल्ट्रा प्रीमियम की 15 पेटियां,
2-मैकडवल न0 01 सैलीब्रेसन सेलेक्ट रम की 90 पेटियाँ
3-मैकडवल न0 01 सलैक्ट व्हीस्की की 50 पेटियाँ
4-ओल्ड मोन्करम वेरी ओल्ड की 20 पेटियाँ

यह भी पढ़ें 👉  प्रयागराज में कुंभ स्नान के दौरान मची भगदड़………………. एक दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं की मौत…………….. एनएसजी कमांडो मौके पर…………… घायलों को भेजा गया अस्पताल……………..

पुलिस टीम-

1- उ0 नि0 विजय कुमार (प्रभारी चौकी सलडी)
2- का० संजय नेगी
3- होमगार्ड रमेश राम

To Top