हल्द्वानी। काठगोदाम के सीआरपीएफ परिसर में निवास करने वाले जवान विपिन चन्द्र गहतोड़ी की छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में गोली लगने से जान चली गयी, वह मूल रूप से चंपावत जिले के पाटी निवासी थे, उनके माता-पिता व भाई का परिवार खटीमा के भूड़ महोलिया में रहता है, जबकि उनका परिवार जिसमें पत्नी व बच्चे काठगोदाम, हल्द्वानी में रहते हैं। स्वजनों ने बताया सोमवार को विपिन की पत्नी से बात हुई थी, जिसमें उसने सबकी कुशलक्षेम पूछकर सब ठीक होने की बात कही थी। स्वजनों ने विपिन के आत्महत्या की घटना से पूरी तरह इन्कार किया है। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद से उनके परिवार में कोहराम मचा है। बुधवार सुबह जवान की पार्थिव देह के खटीमा पहुंचने की उम्मीद है। मूल रूप से चंपावत जिले के पाटी बिसारी निवासी सेना से रिटायर भैरव दत्त गहतोड़ी अपनी पत्नी शांति देवी, बड़े बेटे नवीन चंद्र, बहू व दो पोतों के साथ पिछले दस वर्षों से यहां भूड़ महोलिया में मकान बनाकर रह रहे हैं जबकि छोटा बेटा विपिन चंद्र अपनी पत्नी कविता, पुत्र शुभम व पुत्री संध्या के साथ काठगोदाम सीआरपीएफ कैंपस में रहते थे।
वे छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में तैनात थे, जिनकी गोली लगने से मौत हो गई है। स्वजन ने बताया सोमवार सुबह करीब 11 बजे सीआरपीएफ कंट्रोल रूम से उनके पास फोन आया, जिसमें घटना के बाबत जानकारी दी गई।घटना के बाद हल्द्वानी से पत्नी और बच्चे खटीमा चले गए हैं। स्वजन ने बताया विपिन वर्ष 2000 में रामपुर में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे।
हल्द्वानी निवासी सीआरपीएफ जवान की दंतेवाड़ा में गोली लगने से हुई मौत………………परिवार में मचा कोहराम……………..
By
Posted on