उत्तराखण्ड

हल्द्वानी में सरेआम तमंचा लहराते हुए बाइक में स्टंट कर रहे थे स्मैक तस्कर………… पुलिस ने दबोचा तो रह गयी दंग…………..

अवैध तमंचा और कारतूस लेकर, मोटरसाइकिल से कर रहे थे स्मैक तस्करी का कारोबार,
बनभूलपुरा पुलिस एवं ANTF टीम ने मिलकर 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
………………………………………………

  *श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा जनपद को *अपराध एवं नशा मुक्त* बनाये जाने हेतु समस्त प्रभारियों को अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। जिसके क्रम में *नैनीताल पुलिस* द्वारा लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में आज दिनांक 20.12.2023 को अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन एवं थानाध्यक्ष बनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित बनभूलपुरा पुलिस व जिला स्तरीय ANTF टीम द्वारा चैकिंग के दौरान 1-मनोज कश्यप पुत्र श्री चेतराम कश्यप निवासी लालडांट रोड निकट संतोषी माता मंदीर विठौरिया न0 1 पो0 हरिपुर नायक थाना मुखानी जिला नैनीताल उम्र 30 वर्ष के कब्जे से 22 ग्राम नाजायज स्मैक, तथा
2- आकाश कुमार पुत्र श्री कन्हैया लाल निवासी लाल डांट रोड, विठोरिया न0 1 पो0 हरिपुर नायक थाना मुखानी उम्र 26 वर्ष के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय एक जिन्दा कारतूस व मोटरसाईकिल संख्या- Uk 04 Ak 8370 से परिवहन करते हुए गिरफ्तार कर थाना बनभूलपुरा में एफआईआर नं0-365/2023 धारा-8/21/ 29/60 NDPS ACT व 3/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है जो पूर्व में भी चोरी, स्मैक तस्करी व मारपीट के मामलों में जेल जा चुके है। जिनका अपराधिक इतिहास निम्नवत है-

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में गोली लगने से हुई मौत………………. परिवार में मचा कोहराम……………. 19 नवंबर को होनी थी कमांडो की हल्द्वानी के बैंकट हॉल में शादी…………….. दोपहर बाद घर पहुंचेगा पार्थिव शरीर……………….

अभियुक्त मनोज कश्यप S/0 श्री चेतराम कश्यप उपरोक्त का आपराधिक इतिहास –
1- एफआईआर नं0 151/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना मुखानी जनपद नैनीताल
2- एफआईआर नं0 12/2020 धारा 60 आबकारी एक्ट थाना मुखानी जनपद नैनीताल
3- एफआईआर नं0 86/2018 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना मुखानी जनपद नैनीताल
4- एफआईआर नं0 119/2015 धारा 323/506 भादवि थाना मुखानी जनपद नैनीताल

यह भी पढ़ें 👉  एनएसजी कमांडो की दिल्ली में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से हुई मौत की खबर से गमगीन हुआ पूरा गांव.................. परिवार में मची चीख चीत्कार......................

अभियुक्त आकाश कुमार पुत्र श्री कन्हैया लाल उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
1-एफआईआर नं0 132/2016 धारा 323/441/452/427/ 420 भादवि थाना मुखानी जनपद नैनीताल
2- एफआईआर नं0 243/2021 धारा 376/498ए/322 भादवि व ¾ दहेज अधि0 थाना मुखानी जनपद नैनीताल
3- एफआईआर नं0 258/2021 धारा 379/411 भादवि थाना मुखानी जनपद नैनीताल

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड शासन ने कई पुलिस क्षेत्राधिकारियों को किया इधर से उधर……………. भूपेंद्र सिंह धौनी को मिला यहां का चार्ज………….. पढ़े आदेश.......…..

पुलिस टीम-
1-थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी
2- उ0नि0 अनिल कुमार
3-कां0 मुन्ना सिंह
4 -का0 अमनदीप सिंह,
5-का0 सोनू सिंह (ANTF टीम नैनीताल)

To Top