उत्तराखण्ड

छात्र गुटों में हुवे खूनी संघर्ष में दूसरे ग्रुप के भी दो छात्र गंभीर रूप से जख्मी…….…..….. एक की हालत गंभीर पुलिस ने की यह कार्रवाई शुरू,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, देखें दूसरा एक्सक्लूसिव वीडियो…………….

लालकुआं। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र गुटों के बीच हल्दूचौड़ में जबरदस्त संघर्ष हुआ है, जिसमें दोनों ओर से युवक घायल हुए हैं, एक ओर से छात्र संघ उपाध्यक्ष और उप सचिव घायल है, वहीं दूसरी ओर से भी ललित सुयाल और संजय टाकुली घायल है, जिनमें ललित सुयाल को गंभीर चोट आई है।


स्थानीय कोतवाली में ललित सुयाल पुत्र श्री घरम सिहं सुयाल निवासी इन्द्रानगर प्रथम बिन्दुखत्ता द्वारा स्थानीय कोतवाली में दी गयी तहरीर में कहा हैं कि बीती रात लगभग ग्यारह से साढ़े ग्यारह बजे वह हल्दूचौड़ से अपने घर को आ रहा था इस दौरान सिघंल फार्म हल्दूचौड़ मार्ग मे भगत दरियाल पुत्र श्री देव सिंह दरियाल निवासी बिकासपुरी बिन्दुखन्ता द्वारा अपने साथियों देवेन्द्र सिहं नैनवाल पुत्र श्री लक्ष्मण सिहं निवासी राजीव नगर प्रथम बिन्दुखन्ता, सतीश सनवाल निवासी गंगापुर कवडबाल हल्दूचौड़ व दो तीन अज्ञात लोगो द्वारा मुझे जबरन रोक कर गाली गलौच व मारपीर करते हुए लोहानुमा हधियार (हुक्का) से मेरे सिर पर वार कर दिया, जिससें मुझे गम्भीर चोटें आयी हैं। मुझे मारने के बाद वापिस जाते हुए सतीश सनवाल ने कहा कि अगर तू इस वार बच भी गया तो अगली बार जान से खतम कर दूंगा, इसके बाद मेरे द्वारा अपने साथियों को फोनकर वहां बुलाया गया। कुशल सिंह जेठा, कविन्द्र विस्ट, संजय टाकुली, मनोज बिस्ट आये मेरे दोस्त मुझे उपचार के लिए बेस अस्पताल हल्द्वानी ले गये।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं क्षेत्र निवासी युवक की संदिग्ध हालात में मौत होने से परिवार में मचा कोहराम………………………….


उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व हल्दूचौड़ क्षेत्र में एक गुट के मुखिया युवक कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष कमल दानू एवं अन्य आधा दर्जन युवकों द्वारा दूसरे गुट के प्रत्याशी के समर्थकों के साथ-साथ वर्तमान उपसचिव देवेंद्र नैनवाल और उपाध्यक्ष भगत सिंह दरियाल को पीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। जो कि वर्तमान में आईसीयू में भर्ती है।
बिंदुखत्ता निवासी भगत सिंह दरियाल पुत्र देव सिंह दरियाल निवासी विकासपुरी (बिन्दुखत्ता) द्वारा स्थानीय कोतवाली में दी गई तहरीर कहा है कि मै हल्दूचौड़ से सिंघलफार्म के रास्ते अपने मित्र देवेन्द्र सिंह नैनवाल s/o लक्ष्मण सिंह नैनवाल के साथ घर को जा रहा था रास्ते मे सिधलफार्म पर मुझे मेरे कुछ मित्र मिले जिनके साथ में बाते करने लगा, कुछ थोड़ी देर बाद तीन लोग वहाँ पर आये जिनके नाम – कमल दानू पुत्र गोपाल सिंह दानू, ललित सुयाल, कविन्दर सिंह विष्ट जिसमे से कमल दानू ने मेरे ऊपर तमंचा रखा और ललित व कविन्दर ने मुझे मारना शुरू कर दिया, उसके बाद मेरे मित्रों ने बीच बचाव किया तो 5-6 लोग और आ गये जिनके नाम कुशल जेठा, संजय टाकुली व अन्य थे, उन्होने मेरा बचाव कर रहे देवेन्द्र सिंह नैनवाल को पहले तो कमल दानू ने तमंचे की बट से मारा फिर धारधार हथियार से सर पर वार कर दिया, मेरा दोस्त वही जमीन पर गिर गया, फिर कुशल, कविन्दर, ललित आदि ने मुझे व मेरे अन्य मित्रों को भी मारा, हम सब जान बचा कर वहाँ से भागे तथा हमने 212 मे सूचना दी, मेरा मित्र देवेन्द्र सिंह नैनवाल बृजलाल हास्पिटल मे ICU मे एडमिट है, जिसकी हालत बहुत गम्भीर है,
इधर कोतवाली पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है साथ ही छात्रों की धर पकड़ के लिए टीम गठित करते हुए कुछ युवकों को उठाया है।
विदित रहे कि एलबीएस में छात्र संघ चुनाव को लेकर जबरदस्त गुटबाजी उभर कर सामने आ रही है, जिसमें कई बार खूनी संघर्ष भी हो चुका है, तथा अब किसी गंभीर अप्रिय घटना की संभावना भी बन रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बरेली के इस इमाम द्वारा 23 हिंदू युवाओं का सामूहिक निकाह करने के ऐलान से मचा हड़कंप.................... बाकायदा प्रशासन से मांगी है अनुमति………….. इधर हिंदू संतो ने दी यह तत्कालिक प्रतिक्रिया……………..

इधर वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी का कहना है कि दोनों ओर से तहरीर प्राप्त हो गई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है, साथ ही छात्रों से भी पूछताछ की जा रही है, उन्होंने कहा कि गुंडई किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

To Top