उत्तराखण्ड

पुलिस और एसओजी ने भारी मात्रा में चरस के साथ हल्द्वानी शहर में चरण की बिक्री करने वाले इस तस्कर को किया गिरफ्तार

हल्द्वानी। एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने 01 किलो 50 ग्राम अवैध चरस के साथ 01 तस्कर को किया गिरफ्तार।
■■■■■■■■■■■■■

संक्षिप्त विवरण–

श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एस०एस०पी० नैनीताल के निर्देशन में मिशन ड्रग फ्री देवभूमि 2025 को साकार करने के लिए नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध नशे के तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत बीती रात श्री हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी एवम् श्रीमती संगीता, सीओ हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में श्री विमल कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष काठगोदाम एवम् श्री अनीस अहमद प्रभारी एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर काठगोदाम के हेडाखान क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 01 किलो 50 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना काठगोदाम पर FIR NO-11/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  रेल विभाग ने कोहरे की आशंका को देखते हुए काठगोदाम, लालकुआं, दिल्ली, अमृतसर, ऋषिकेश, टनकपुर आदि से आवागमन करने वाली एक दर्जन से अधिक ट्रेनें लंबी अवधि के लिए की निरस्त..............................

गिरफ्तार अभियुक्त
यशपाल सिंह पुत्र लाल सिंह निवासी–ग्राम कौंता, थाना खनस्यु जनपद नैनीताल, उम्र 42 वर्ष।

पूछताछ: अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह हेडाखान क्षेत्र से चरस लेकर आता है और हल्द्वानी शहर के अलग अलग स्थानों में बेचकर पैसे कमाता है। बीती रात में भी वह इसी फिराक में तस्करी के लिए निकला था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले भी अभियुक्त नशे की तस्करी में जेल जा चुका है।

आपराधिक इतिहास- अभियुक्त का आपराधिक इतिहास निम्नवत है:–

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के प्रतिष्ठित सेवानिवृत अधिकारी ने बच्ची से किया दुष्कर्म का प्रयास................ फरार............ पुलिस तलाश में जुटी.................

▪️FIRNO-74/23 U/S 8/20 NDPS, कोतवाली–हल्द्वानी।

पुलिस टीम
1. उप निरीक्षक श्री अनीस अहमद, एस०ओ०जी०।
2. उप निरीक्षक श्री कृपाल सिंह थाना काठगोदाम।
3. हेड कानि0 श्री ललित श्रीवास्तव(एसओजी)।
4. कानि0 श्री चंदन नेगी(एसओजी)।
5. कानि0 श्री उमेश कुमार।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के प्रतिष्ठित व्यापारी और और उनकी पत्नी को बेहोश कर चोरी की घटना को अंजाम देने से मचा हड़कंप…………….. पुलिस कार्रवाई में जुटी................

मीडिया सैल,
जनपद नैनीताल।

To Top