उत्तराखण्ड

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नैनीताल आगमन को लेकर जिले में रेड अलर्ट… चेकिंग अभियान और जारी किया ट्रैफिक प्लान……

हल्द्वानी। एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर आगामी VVIP भ्रमण के दृष्टिगत जनपद में जारी रेड अलर्ट के चलते पुलिस का वृहद चेकिंग अभियान जारी

273 होटल ढाबों को किया चेक, 234 लोगों के सत्यापन, 120 लोगों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही

165 वाहनों के विरुद्ध MV एक्ट की कार्यवाही

 जनपद नैनीताल में आगामी दिनों में *मा0 राष्ट्रपति जी भारत गणराज्य का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित* है, जिसके मद्देनजर डॉ मंजुनाथ टि०सि० एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल में रेड अलर्ट जारी किया गया है तथा *सभी थाना प्रभारियों को अपने–अपने थाना क्षेत्रों के प्रत्येक बैरियर पर पुलिस बल की तैनाती कर वृहद स्तर पर चैकिंग* अभियान चलाए जाने, होटल ढाबों की चेकिंग, बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन करने तथा बी.डी.एस., स्वान दल एवं अभिसूचना इकाई की टीमों को ऑन वॉच रहकर अलर्ट मोड में कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।     

  *सभी टीमों द्वारा बीते दिवस अपने–अपने थाना क्षेत्रों में लगभग 273 होटल/ढाबे चेक किए गए, 234 लोगो का सत्यापन किया गया है। अनियमितता पाये जाने पर 120 लोगों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई। 165 वाहनों की चेकिंग कर 82,500 रु का जुर्माना भी किया गया।* जनपद पुलिस की बी.डी.एस., स्वान दल द्वारा भी लगातार सभी सार्वजनिक स्थानों/बस अड्डों, रेलवे स्टेशन पर प्रभावी चेकिंग/फ्रिस्किंग की जा रही है। 

👉 नैनीताल पुलिस का चेकिंग अभियान लगातार जारी है। सभी स्थानीय लोगों से अपील है कि किसी भी अराजक/संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तत्काल स्थानीय थाने अथवा पुलिस कंट्रोल रूम 9411112979/112 पर देने का कष्ट करें।

माननीय राष्ट्रपति भारत गणराज्य के दिनांक 03 व 04.11.2025 को जनपद नैनीताल में भ्रमण एवं प्रवास के दौरान यह रहेगा ट्रैफिक प्लान

👉 दिनांकः 03.11.2025 को वीवीआईपी के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान

⚠️ समय प्रातः 08:00 बजे से सायं 8:00 बजे तक समस्त प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन हल्द्वानी से नैनीताल तथा हल्द्वानी से भीमताल मार्ग पर पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हाईकोर्ट नैनीताल में आया अनोखा मामला:- पति नहीं मानते भगवान को- पत्नी ने मांगा तलाक,

▫️शहर हल्द्वानी-काठगोदाम से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त वाहन हल्द्वानी से via कालाढूंगी / रामनगर होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।

▫️नैनीताल से रामनगर-काशीपुर-बाजपुर जाने वाले समस्त वाहनों को via कालाढूंगी होते हुए भेजा जायेगा एवं नैनीताल से काठगोदाम-हल्द्वानी-लालकुंआ जाने वाले वाहनों को नैनीताल से via भवाली भीमताल– हल्द्वानी डायवर्ट रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा ने इन 23 तेज-तर्रार नेताओं को बनाया नैनीताल जनपद के सभी मंडलों का प्रभारी, दिए यह निर्देश…

▫️भवाली /भीमताल की ओर से हल्द्वानी शहर की ओर जाने वाले समस्त वाहनों को वाया भीमताल से हल्द्वानी भेजा जायेगा।

👉 दिनांक 04.11.2025 को वीवीआईपी भ्रमण के दौरान

⚠️ समय प्रातः 08:00 बजे से सायं 8:00 बजे तक हल्द्वानी से नैनीताल, नैनीताल से भवाली तथा हल्द्वानी से भीमताल / भवाली मार्ग पर समस्त प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं-रुद्रपुर के बीच ट्रेन की टक्कर से 7 गोवंश की दर्दनाक मौत... गूलरभोज के पास ट्रेन की टक्कर से हाथी गंभीर... रेलवे के खिलाफ मुकदमा दर्ज.....

▫️अल्मोड़ा, बागेश्वर एवं पर्वतीय क्षेत्र की ओर से भवाली / कैंचीधाम की ओर आने वाले समस्त वाहनों को via क्वारब पुल से डायवर्जन कर रामगढ़–खुटानी बैण्ड–भीमताल डायवर्ट रहेगा।

▫️रानीखेत की ओर से आने वाले समस्त वाहनों को खैरना पुल से डायवर्ट कर क्वारब–रामगढ़–खुटानी बैण्ड–भीमताल की ओर भेजा जायेगा।

▫️पिथौरागढ़ / चम्पावत की ओर से हल्द्वानी/भवाली आने वाले वाहनों को via धारी–खुटानी–भीमताल की ओर भेजा जायेगा।

▫️वी०वी०आई०पी० के नैनीताल से हल्द्वानी भ्रमण के दौरान शहर हल्द्वानी-काठगोदाम से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त वाहनों को तिकोनिया पर रोका जायेगा। अतिआवश्यक होने पर अल्मोडा व बागेश्वर की ओर जाने वाले वाहनों को हल्द्वानी से via कालाढूंगी / रामनगर होकर भेजा जायेगा तथा पिथौरागढ / चम्पावत जाने वाले वाहनों को वाया टनकपुर को भेजा जायेगा।

मीडिया सैल
नैनीताल पुलिस।

Ad Ad Ad
To Top