उत्तराखण्ड

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हल्द्वानी में जनसभा के दौरान उत्तराखंड आकर छुपने वाले अपराधियों के लिए कह दी यह बड़ी बात…………… देखें वीडियो………………

हल्द्वानी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार की दोपहर को हल्द्वानी पहुंचे, यहां एमबी इंटर कॉलेज के ग्राउंड से विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्य नाथ ने क्षेत्र वासियों से अपील की कि इस बार भी भारतीय जनता पार्टी के निशान पर बटन दबाकर अजय भट्ट को विजय बनाते हुए नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधान मंत्री बनाए। योगी के संबोधन को सुनने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे, जहां योगी के संबोधन शुरू होते हैं चारों तरफ योगी योगी और बुलडोजर बाबा के नारे गूंजने लगे।

यह भी पढ़ें 👉  जनपद नैनीताल में भारी बरसात को देखते हुए डीएम ने की स्कूल कॉलेज की फिर से कल की छुट्टी........... बच्चों की मौज ही मौज.......... पढ़े आदेश...........


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड उनकी जन्म भूमि है और बचपन में यहां पले बड़े हुए हैं, तथा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का परिवार का रिश्ता है।इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब से वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं उत्तर प्रदेश पूरी तरह से अपराध मुक्त हो गया है, पहले उत्तर प्रदेश में दंगा हुआ करते थे लेकिन आज दंगा के जगह पर सभी लोग शांति से हैं, अपराध पूरी तरह से खत्म हो गए. उन्होंने अपराधियों को चेतावनी दी कि उत्तर प्रदेश में अपराध छोड़ दे नहीं तो उनके स्थान जेल और जहन्नुम है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जनपद के इस क्षेत्र में हुआ क्लोरीन गैस का भारी रिसाव......... प्रशासन ने 100 लोगों को किया रेस्क्यू...........कई अस्पताल में भर्ती............ इतने हुए अस्पताल में भर्ती........... यह प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद.............

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 7 सालों में कोई भी दंगा नहीं हुआ है और उत्तर प्रदेश में कोई कर्फ्यू नहीं और अब उत्तर प्रदेश में कावड़ यात्रा भी धूम धड़ाके से चलती है, और चारों तरफ हर हर बम के नारे गूंजते है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के कुछ लोग कहते हैं कि उत्तर प्रदेश में अपराध कर अपराधी उत्तराखंड में चले जाते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के अपराधियों को ऐसे नहीं छोड़ते हैं कि वह अपराध कर उत्तराखंड जैसी पवित्र देवभूमि में जाकर देवभूमि को गंदा करें और उन्हें उस लायक उनकी सरकार नहीं छोड़ती है। यूपी के सीएम का उद्बोधन सुनने के बाद कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह भर गया और वह योगी मोदी के नारे लगातार लग रहे थे।

To Top