उत्तराखण्ड

लालकुआं फ्लाईओवर में अनियंत्रित डंपर की टक्कर से गंभीर घायल बाइक सवार छात्र-छात्रा की हुई शिनाख्त……………. दोनों लालकुआं और बिंदुखत्ता के इस क्षेत्र के निवासी…………… छात्रा की हालत में सुधार………..… छात्र की स्थिति गंभीर…………..

लालकुआं। नगर से हल्दूचौड़ की ओर कोचिंग पढ़ने जा रहे छात्र-छात्रा की मोटरसाइकिल को अनियंत्रित डंपर ने टक्कर मार दी, जिसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें एसटीएच चिकित्सालय भेजा गया है, जहां छात्र की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। वहीं छात्रा की हालत में सुधार है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम लगभग 5 बजे लालकुआं से हल्दूचौड़ की ओर बाइक द्वारा जा रहे छात्र छात्रा की बाइक जैसे ही नगर के फ्लाईओवर में पहुंची, तभी सामने से आ रहे तेज गति के अनियंत्रित डंपर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, परिणाम स्वरूप दोनों छात्र-छात्राएं सड़क पर बुरी तरह पटक गए, आनन फानन में राहगीरों ने वहां से गुजर रही एक कर को रोका तभी मौके पर 112 सेवा और एक एंबुलेंस भी पहुंच गई, दोनों को गंभीरावस्था में एसटीएच चिकित्सालय के लिए भेज दिया गया है, बताया जा रहा है कि दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है, मौके पर भारी मात्रा में खून एवं क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल उक्त भयानक एक्सीडेंट की कहानी बयां कर रहे हैं, पता चला है कि यहां वीआईपी गेट कॉलोनी निवासी छात्र मोटरसाइकिल संख्या यूके06 बीसी/ 1558 से हल्दूचौड़ की ओर जा रहे थे, उनकी कॉपी किताब भी मोटरसाइकिल में थी जो कि बाद में सड़क पर बिखर गई, समाचार लिखे जाने तक छात्रा की शिनाख्त लाल कुआं की 25 एकड़ निवासी श्रमिक की 16 वर्षीय पुत्री करिश्मा ( कुमकुम) के रूप में हुई, कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा का कहना है कि दोनों को चिकित्सालय में भर्ती कर दिया गया है। मौके पर पहुंची महिला उपनिरीक्षक रजनी आर्य का कहना है कि छात्र का नाम राजन गोड़ पुत्र मोहन प्रसाद उम्र 17-18 वर्ष है, उसके माता-पिता भी चिकित्सालय को रवाना हो चुके हैं, जबकि छात्रा की शिनाख्त बंगाली कॉलोनी निवासी सेंचुरी मिलकर्मी की 16 वर्षीय पुत्री करिश्मा के रूप में हुई हुई। जिसकी हालत में अब थोड़ा सुधार है।

To Top