पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता ₹10,000/-का इनामी नशे तस्कर शानू को 300 नशे के इंजेक्शन एवं अवैध बंदूक के साथ किया गिरफ्तार।
वादी:- उ0नि0 अनीस अहमद , कोतवाली रामनगर
प्रतिवादी:- शानू खान पुत्र रईस अहमद उर्फ पुन्ना खां निवासी गुलरघट्टी नई बस्ती रामनगर जिला नैनीताल
संक्षिप्त विवरण-
श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, महोदय द्वारा जनपद को नशा मुक्त बनाए जाने हेतु लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत डॉ0 जगदीश चंद्र एस0पी0 अपराध यातायात नैनीताल,श्री हरबन्स सिंह अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी श्री बलजीत सिंह भाकुनी क्षेत्राधिकारी के कुशल पर्यवेक्षण में श्री अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में गठित ANTF पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया जिसके फलस्वरूप थाना क्षेत्र में नशे के कारोबार में संलिप्त चल रहे अपराधियों को चिह्नित किया गया है । इन्हीं अपराधियों में से एक कोतवाली रामनगर के हिस्ट्रीशीटर तथा 10,000 रुपये के इनामी अपराधी शानू खान उपरोक्त के विरुद्ध नशीले के पदार्थों की बिक्री/तस्करी में संलिप्त रहने की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही थीं ।
उक्त सूचनाओं के आधार पर विगत कुछ समय से पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त शानू खान के विरुद्ध पतारसी सुरागरसी प्रारम्भ कर उसकी गतिविधियों पर लगातार सतर्क दृष्टि रखी जा रही थी।
कल दिनांक 20.01.23 को पुलिस टीम उ0नि0 अनीस अहमद के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा भवानींगज , गुलरघट्टी क्षेत्र में चैकिंग के दौरान अभियुक्त शानू खान उपरोक्त के नशे की बड़ी खेप लाने के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुयी पुलिस टीम द्वारा तत्काल क्षेत्र में चैकिंग प्रारम्भ की गयी बांके बिहारी डेयरी फार्म के बगल में पास फौजी कालोनी के बैण्ड पर एक व्यक्ति कन्धे पर काले रंग का बैग टांगे हुए आता दिखायी दिया , जिसे पुलिस टीम ने तत्काल ही पहचान लिया कि वह अभियुक्त शानू खान है । पहचान पुख्ता होने पर पुलिस टीम तत्काल ही उक्त अभियुक्त शानू खान के पास पहुंची तो अभियुक्त शानू उपरोक्त पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा । जिसे मौके पर ही घेरकर पकड़ लिया । मौके पर अभियुक्त से कन्धे पर टंगे बैग के बारे में पूछा गया तो अभियुक्त ने बैग में अपनी दवाईयां व अन्य रोजमर्रा का जरुरी सामान होना बताया। शक होने पर जब अभियुक्त के बैग की तलाशी ली गयी तो बैग में से Pheniramine Maleate Injection IP की 100 सीसी ,Bupernorphine Injection IP के कुल 60 इंजैक्शन , Bupernorphine Injection IP के 40 इंजैक्शन, Diazepam Injection IP के 60 इंजैक्शन तथा Promethazine hydrcchloride injection IP के 40 इंजैक्शन कुल 300 इंजैक्शन तथा 12 बोर की एक बन्दुक खुली हुई दशा में बरामद हुयी ।
अभियुक्त से बरामद सामान को कब्जे पुलिस लेकर अभियुक्त को मौके पर ही गिरफ्तार कर कोतवाली रामनगर में अभियुक्त शाहरुख खान पुत्र रईस अहमद उर्फ मुन्ना का निवासी गुलरघाटी नई बस्ती रामनगर जिला नैनीताल के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 42/23 धारा 8/22 एन0डी0पी0एस एक्ट धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
आपराधिक इतिहास:-
1- FIR NO 115/2017 धारा 25 शस्त्र अधि.
2- FIR NO 112/17 धारा 147/148/341/323/504/506 भा0द0वि0
3- FIR NO 217/2018 धारा 307/341/504/506 भा0द0वि0 तथा एस सी/एस टी एक्ट
4- FIR NO 344/18 धारा 13 जुआ अधि.
5- FIR NO 74/18 धारा 363/366 भादवि0
6- FIR NO174/20 धारा धारा 34/188/269/307/324/341/427/506 भा0द0वि
7- FIR NO 202/19 धारा 8/20 NDPS ACT
8- FIR NO 136/20 धारा 8/20/29 NDPS ACT
9- FIR NO357/20 धारा 323/341/342/504/506 भादवि
10- FIR NO482/20 धारा 8/21/29 NDPS ACT भादवि
11- FIR NO 630/20 धारा 3238504/506/354/427 भादवि
12- FIR NO 82/22 धारा 8/20 NDPS ACT व 3/10 गुण्डा नियंत्रण अधि0
13- FIR NO 450/22 धारा 29 NDPS ACT
14- FIR NO 508/22 धारा 29 NDPS ACT
15- FIR NO 32/23 धारा 341/324/504 भादवि
16- FIR NO 42/23 धारा 8/22 NDPS ACT , 3/25 शस्त्र अधि0
बरामदगी अभियुक्त
1- नशे के इन्जेक्शन -300
2- 12 बोर बन्दुक – 01
गिरफ्तारी टीम
1- श्री अरुण कुमार सैनी , कोतवाली प्रभारी रामनगर
2- उ0नि0 श्री कश्मीर सिंह , 3- उ0नि0 श्री अनीस अहमद , 4- हे0कानि0 हेमन्त सिंह , 5- कानि0 गगन भण्डारी , 6- विजेन्द्र सिंह ,
7- कानि0 संजय सिंह
मीडिया सेल हल्द्वानी
जनपद नैनीताल