उत्तराखण्ड

हाईवे द्वारा बनाए गए बेतरतीब कट के चक्कर में हल्द्वानी से लालकुआं की ओर आ रहे युवक की बाइक हल्दूचौड़ में हुई दुर्घटनाग्रस्त…………. युवक की हालत नाजुक………….

लालकुआं। बाइक द्वारा हल्द्वानी से लालकुआं की ओर को आ रहे युवक की बाइक हल्दूचौड़ एसबीआई बैंक के सामने हाईवे में बने कट पर अज्ञात वाहन से टकरा जाने के चलते उक्त युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे एंबुलेंस द्वारा हल्द्वानी चिकित्सालय भेजा गया है, परंतु युवक की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है, दुर्घटना के बाद काफी देर तक लहूलुहान हालत में वह सड़क पर ही पड़ा रहा, काफी देर बाद एंबुलेंस द्वारा उसे हल्द्वानी भेजा गया, वहीं गंभीर रूप से घायल युवक की मोटरसाइकिल हल्दूचौड़ पुलिस चौकी में खड़ी कर दी गई है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि वह हल्द्वानी से लालकुआं की ओर को आ रहा होगा, हल्दूचौड़ एसबीआई के सामने बने हाईवे पर डायवर्सन पर सामने से आ रहे अन्य वाहन से उसकी टक्कर हो गई, जिसके चलते वह सड़क में गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया, परंतु आसपास के लोग उसे नहीं पहचान सके, जो कि पूरी तरह मूर्छित अवस्था में था।

To Top