उत्तराखण्ड

एसएसपी नैनीताल ने किये जिले में कई इंस्पेक्टर एवं सब इंस्पेक्टर्स के स्थानांतरण मचा हड़कम्प…………..

हल्द्वानी।आज दिनांक 15-10-2023 श्री प्रहलाद नारायण मीणा,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, महोदय द्वारा निम्न निरीक्षक/उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस को तत्काल प्रभाव से उनके नामों के सम्मुख अंकित स्थानों पर स्थानांतरित/नियुक्त ्किया गया है।

1- निरीक्षक श्री उमेश कुमार मलिक प्रभारी निरीक्षक थाना भवाली से प्रभारी साईबर सेल

2- निरीक्षक श्री हरपाल सिंह प्रभारी साईबर सेल से प्रभारी निरीक्षक थाना भवाली

3- उपनिरीक्षक श्री प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम से थानाध्यक्ष मुखानी

यह भी पढ़ें 👉  मार्चुला में हुए दर्दनाक सड़क हादसे का वीडियो एडिट कर उस पर गाना बनाकर वायरल करने वाले शातिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार……………. कर डाली सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली यह करतूत………………..

4- उपनिरीक्षक श्री विमल कुमार मिश्रा वरिष्ठ उपनिरीक्षक द्वितीय थाना लालकुआं से थानाध्यक्ष काठगोदाम

5- उपनिरीक्षक श्री रमेश सिंह बोरा थानाध्यक्ष मुखानी से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना भवाली

6- उपनिरीक्षक श्री राजवीर सिंह नेगी प्रभारी एस0ओ0जी0 से थाना काठगोदाम

7- उपनिरीक्षक श्री मनोज सिंह नयाल थानाध्यक्ष बेतालघाट से वरिष्ठ उपनिरीक्षक द्वितीय थाना रामनगर

8- उपनिरीक्षक श्री महेश चन्द्र जोशी वरिष्ठ उपनिरीक्षक द्वितीय थाना रामनगर से थानाध्यक्ष बेतालघाट

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने लालकुआं कोतवाली के वार्षिक निरीक्षण के दौरान इन बिंदुओं पर दिए अधीनस्थों को निर्देश............... इस तरह कराया शस्त्र हैंडलिंग का परीक्षण................ देखें जबरदस्त वीडियो....................

9- उपनिरीक्षक श्री प्रकाश सिंह मेहरा वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना भवाली से वरिष्ठ उपनिरीक्षक द्वितीय थाना लालकुआं

मीडिया सेल हल्द्वानी
जनपद नैनीताल
आज दिनांक 15-10-2023 श्री प्रहलाद नारायण मीणा,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, महोदय द्वारा एस०ओ०जी० में नियुक्त निम्नलिखित कर्मचारियों का स्थानान्तरण तत्काल प्रभाव से उनके नामों के सम्मुख अंकित थानों में किया गया है।

1- कानि0 11 ना०पु० अशोक सिंह रावत एस०ओ०जी० से थाना काठगोदाम।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा जलाई जा रही स्ट्रीट लाइट बनी महज खाना पूर्ति…………….. पढ़ें इस तरह किया जा रहा शहर वासियों के साथ धोखा………………..

2- कानि0 508 भानु प्रताप ओली एस०ओ०जी० से थाना भवाली।

3- हेड कानि0 194 ना०पु० त्रिलोक सिंह एस०ओ०जी० से थाना लालकुआं।

4- हेड कानि 143 ना०पु० कुन्दन सिंह एस०ओ०जी० से थाना मल्लीताल।

5- कानि0 416 ना०पु० दिनेश नगरकोटी एस०ओ०जी० से थाना मुक्तेश्वर।

6- कानि0 784 ना०पु० अनिल गिरी एस०ओ०जी० से थाना हल्द्वानी।

मीडिया सेल हल्द्वानी
जनपद नैनीताल

To Top