Uncategorized

अजब-गजब:- सिलेंडर में फूल माला चढ़ाकर अनोखे ढंग से किया विरोध प्रदर्शन

लालकुआं। नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत गैस सिलेंडर को माला पहनाकर रसोई गैस और पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में भारी बढ़ोतरी का विरोध करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी करते हुवे प्रदर्शन किया।
नगर कांग्रेस कार्यालय के सामने हाईवे पर सिलेंडर रख कर उस पर माला पहनाते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि जैसे ही विधानसभा चुनाव हुए केंद्र सरकार ने रसोई गैस और पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में बेतहाशा वृद्धि कर दी है। अब आम आदमी गए सिलेंडर और पेट्रोल तथा डीजल भरवाने के लिए भी गंभीरता पूर्वक सोचने लगा है, तथा पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में भारी वृद्धि के चलते महंगाई में भी भारी इजाफा हुआ है। जिससे दैनिक जरुरतों के सामान में भारी वृद्धि हो रही है, उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि अविलंब पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों में की गई भारी वृद्धि को पूर्ववत किया जाए। अन्यथा कांग्रेस पार्टी जबरदस्त आंदोलन करने को बाध्य हो जाएगी। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष बाल चंद्र सिंह, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मीना रावत, नगर पंचायत के सभासद दीपक बत्रा, हेमंत पांडे, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रविशंकर तिवारी सहित भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

To Top