अंतरराष्ट्रीय

जसप्रीत बुमराह के टखने में लगी जबरदस्त चोट, टेस्ट सीरीज से बाहर होने का खतरा…. देखें वीडियो

भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच खेले जा रहे सेंचुरियन टेस्ट (Centurion Test) के तीसरे दिन इंडियन कैंप से एक बुरी खबर आई है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोटिल हो गए है.

बुमराह के साथ हुआ हादसा
जब दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की बैटिंग के दौरान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 11वें ओवर की 5वीं गेंद रासी वान डार डुसेन (Rassie van der Dussen) को फेंकी तभी बुमराह का टखना मुड़ गया.

मैदान से बाहर हुए बुमराह
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) दर्द से कराहने लगे और जमीन पर गिर गए. तभी भारतीय टीम के फीजियो नितिन पटेल (Nitin Patel) आए और बुमराह को मैदान से बाहर ले गए जिसक पाद उनके टखने में पट्टी लगाई गए.

अब मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार
अब स्कैन के बाद ये पता चल पाएगा कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की चोट कितनी गहरी है. टीम इंडिया उम्मीद कर रही है कि बुमराह जल्द ठीक हो जाएं, लेकिन तस्वीरों को देखकर लगता है दर्द काफी गहरा है.

टेस्ट सीरीज से बाहर होंगे बुमराह
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने उनके ओवर की आखिरी गेंद फेंकी. अब ऐसा लग रहा है कि बुमराह न सिर्फ इस टेस्ट बल्कि पूरी सीरीज से बाहर हो सकते हैं. हालांकि आखिरी फैसला मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही किया जाएगा.

बुमराह ने लिया अहम विकेट
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की पारी के दौरान 5.5 ओवर फेंके और 2.05 की इकॉनमी रेट से 12 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. बुमराह ने प्रोटियाज टीम के कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करा दिया और भारत को शानदार शुरुआत दिलाई.

To Top