मनोरंजन

किसान ने कबाड़ से बनाई ऐसी गाड़ी, बड़े-बड़े इंजीनियर हो जाएंगे फेल; पूरा परिवार बैठकर जा सकता है घूमने…. वीडियो भी देखें

कहते हैं प्रतिभा प्रत्येक मनुष्य में होती है परंतु जो मनुष्य अपनी प्रतिभा का सही इस्तेमाल कर दे उसी को कामयाब मनुष्य कह सकते हैं, भारत एक ऐसा देश है, जहां लोग अपने काम को करने के लिए जुगाड़ का सहारा लेते हैं. जुगाड़ से कोई भी काम आसान हो जाता है. इसके साथ ही कम पैसों में भी नामुमकिन काम मुमकिन हो जाते हैं. एक किसान ने जुगाड़ से एक ऐसी गाड़ी बना दी, जिसमें अब उसका पूरा परिवार बैठकर घूमने जा सकता है.

बड़े से बड़े इंजीनियर का चकरा जाएगा दिमाग
अच्छी बात यह है कि इस जुगाड़ को लगाने के बाद उसके आवागमन की समस्या का समाधान हो गया, क्योंकि किसान के पास न तो कोई गाड़ी थी और न ही कोई साइकिल थी. किसान के इस जुगाड़ को देखकर बड़े से बड़े इंजीनियर का दिमाग चकरा जाएगा. आप भी इस गाड़ी को देखकर किसान की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे. किसान ने घर में पड़े कबाड़ से यह गाड़ी तैयार कर ली.

किसान के पास नहीं थी साइकिल
किसान की जुगाड़ वाली गाड़ी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर आप भी कह उठेंगे कि यह जुगाड़ सचमुच बड़े काम की चीज है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसान के पास कार और साइकिल नहीं थी, इसके बाद उसने अपने परिवार के साथ घूमने के लिए यह अनोखी गाड़ी बना दी. वीडियो को jugaadu_life_hacks नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है.

4-5 लोग बैठकर जा सकते हैं घूमने

आप देख सकते हैं कि एक किसान अजीबोगरीब गाड़ी को पैंडल मारकर स्टार्ट कर रहा है. इस गाड़ी में चार छोटे-छोटे पहिए लगे हैं. इस गाड़ी की बॉडी एल्युमिनियम की बनाई गई है. गाड़ी देखकर लग रहा है कि इसमें 4-5 लोग आराम से बैठकर घूमने जा सकते हैं. इस गाड़ी में स्टेयरिंग भी है, वहीं स्टेयरिंग के बगल में जेनरेटर लगा है. इसी जेनरेटर से गाड़ी स्टार्ट होकर चलती है. यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

To Top